जिले में शनिवार को सुबह और शाम का मौसम काफी सुहावना रहा। लेकिन, दोपहर गर्मी वाली गुजरी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से अचानक शाम के समय पहले आंधी चली और बाद में झमाझम बारिश कुछ समय के लिए देखने को मिली। इसने दिन की गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी आगामी दिनों में 4 जून तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। सुबह और शाम को राहत तो रहेगी, लेकिन दिन में उमस वाली गर्मी सताएगी क्योंकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 4 जून तक देखने को मिलेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इस बार मई में बारिश पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी सरप्लस देखने को मिली है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड की बात करें तो इस बार मई में 23.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 17 एमएम अधिक है। ऐसा रहेगा 3 दिन का तापमान इस बार तापमान कम रहा मई में लू से राहत रही, शाम को आंधी के बाद बारिश हुई 280 390 390 390 03 जून 02 जून 01 जून इस बार मई में लू के दिन देखने को नहीं मिले। ऐसा मौसम पिछले 4 साल के मुकाबले बड़ी राहत वाला रहा। इस बार सिर्फ 22 मई को ही 43.0 डिग्री सबसे अधिक तापमान दिन में रिकॉर्ड किया गया, जबकि इन दिनों में पिछले साल 44 से 46 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था। साल 2020 में दिन का तापमान सबसे अधिक 43.2 डिग्री दर्ज हुआ था, जबकि इसके बाद 2024 तक लगातार तापमान अधिक रिकार्ड हुआ। वहीं, चार साल बाद इस बार सिर्फ एक ही दिन 43 डिग्री पारा पहुंचा। वहीं, न्यूनतम पारा भी जिले में 2023 के मुकाबले सबसे अधिक था। इस बार औसत तापमान 24.7 डिग्री दर्ज हुआ। 2023 में ये 21.3 डिग्री था।
सुबह 29 डिग्री, 2 बजे 39 और शाम 6 बजे 35 डिग्री पारा
9
previous post