मुंबई की एक कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक नोटिस जारी करके फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI) द्वारा दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पर जवाब मांगा है. केंद्रीय एजेंसी ने पांच साल पुराने इस मामले में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ मार्च में उपनगरीय बांद्रा स्थित एक मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल की थी.
बाद में यह मामला दक्षिण मुंबई की एस्प्लेनेड अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया, जो सीबीआई के मामलों की सुनवाई करती है. एस्प्लेनेड अदालत में मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर डी चव्हाण ने इस महीने की शुरुआत में मामले के मूल शिकायतकर्ता/पीड़ित/ (चक्रवर्ती) को नोटिस जारी किया था.
मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. सीबीआई ने मामले की जांच के बाद एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पेश की थी.
2020 में बांद्रा के अपार्टमेंट में मृत मिले थे सुशांत राजपूत
संबंधित पक्षों की सुनवाई के बाद, अदालत को यह तय करना है कि रिपोर्ट स्वीकार की जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत 4 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला हुआ था दर्ज
केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से भी जांच का जिम्मा संभाल लिया. बिहार पुलिस ने राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के धन का गबन किया. हालांकि, अभिनेत्री ने इस आरोप से इनकार किया था.
सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का नोटिस, CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर जवाब तलब
1