सुष्मिता सेन को डेट नहीं कर रहे रोहमन शॉल! 7th एनिवर्सरी पर रोमांटिक फोटो शेयर कर कहा- ‘हमारे बीच जो प्यार था…’

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल तीन सालों तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन 2021 में दोनों ने अपना ब्रेकअप अनाउंस कर दिया था. हालांकि पिछले कुछ समय से सुष्मिता और रोहमन को फिर से एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. ऐसे में दोनों के पैच अप की खबरें आने लगी थीं. अब रोहमन शॉल ने खुद सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की असल सच्चाई बता दी है.
रोहमन शॉल आज सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की 7वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है और इसके साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट में उन्होंने कंफर्म किया है कि वो और सुष्मिता लवर्स नहीं हैं और उनके बीच अब सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl)

‘कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं…’रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक्ट्रेस को गले लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज 7 साल हो गए. कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं, लेकिन अपने मायनों से कभी नहीं. मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, अब तुम मुझे बेरहमी से हरा देती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया, पानी से डरने वाली एक आत्मा को गहरे पानी में घसीटा (इमोशनली और लिटरली भी) और मुझे सबसे अच्छा हेयरकट देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया कैसे ना करूं.’
‘हमारे बीच जो प्यार था…’एक्टर ने आगे लिखा- ‘हमने रोल्स बदले, डर बदले और पावर्स बदल लीं और शह और मात के बीच, हमें एक ऐसा रिश्ता मिला जो लेबलों से भी ज्यादा समय तक चला. लवर्स नहीं हैं, अजनबी नहीं हैं, कुछ ज्यादा सॉफिट और रेयर! तुम कभी मेरा सेफ प्लेस थीं और कहीं ना कहीं अब भी हो. हमारे बीच जो प्यार था और जो शांत दोस्ती बनी रही, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment