सुहाग रात पर दुल्हन बनी इंतजार कर रही थी एक्ट्रेस, पति किसी और के साथ अय्याशी कर रहा था

by Carbonmedia
()

Bobby Darling Wedding Night: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों खबरों में बनी हैं. उन्होंने अपनी दर्दभरी जिंदगी के बारे में बात की. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्हें शादी में धोखा मिला. बॉबी डार्लिंग का पति सुहागरात पर पहुंचा ही नहीं.
बॉबी डार्लिंग के साथ हुआ धोखा
बॉबी डार्लिंग ने बॉलीवुड ठिकाना से अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘शादी की रात को ही मुझे लग गया था कि मैंने गलत इंसान से शादी कर ली है. शादी से एक दिन पहले उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन्हें पार्टी देना चाहता हूं. मैंने बोला हां कि ठीक है. मैंने एक होटल में स्वीट बुक किया था फर्स्ट नाइट के लिए, तौ मैंने कहा कि यहीं बुला लो. जो भी पीना-खाना है उन्हें कर लो. लेकिन मेरे पति ने कहा कि उसे शराब चाहिए और वो शराब की पेटी लेकर गायब. फर्स्ट नाइट पर वो आया ही नहीं रात को. वो अय्याशी कर रहा था. मैं क्या करती. उस वक्त मुझे कुछ पता ही नहीं था. मुझे बाद में पता चला’
बता दें कि बॉबी डार्लिंग ने सेक्स चेंज करवाया था. वो पंकज शर्मा से बॉबी डार्लिंग बनीं. बॉबी डार्लिंग ने भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की.
पति ने बॉबी डार्लिंग के पैसे चुराए
बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उनके पति ने तलाक के नाम पर 3-4 बार पैसे लिए. लेकिन तलाक के लिए अप्लाई नहीं किया. वो सारे पैसे खा गया. उसने घर में चोरी की. जो आपका पेट भर रही है. आपको कपड़े पहना रही है. उसी के साथ आप धोखा कर रहे हो. बॉबी डार्लिंग ने कहा- उसने मेरे ऊपर कुछ करवाया. 
बॉबी डार्लिंग ने जिंदगी में बहुत दुख झेले हैं. एक बार वो 6 घंटे तक अधमरी हालत में पब्लिक टॉयलेट के फर्श पर पड़ी रही थीं.
ये भी पढ़ें- Ramayana Cast And Budget: रामायण में कौन निभा रहा है कौन-सा किरदार, जानें कास्ट से बजट तक की डिटेल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment