Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सूदखोर के उत्पीड़न से तंग आकर एक कारोबारी ने पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को आग लगाने वाले कारोबारी की मौत हो गई. इलाज के दौरान कारोबारी राजेश शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. उनका शरीर करीब 55 फीसदी तक जल गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने सूदखोर आरोपी कैलाश महेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, प्रापर्टी कारोबारी राजेश शर्मा पिछले कुछ दिनों से ट्रांसपोर्ट नगर में ही किराए के फ्लैट में रहते थे. उन्होंने कैलाश माहेश्वरी नाम के एक शख्स से डेढ़ करोड़ रुपए ब्याज पर लिए थे. दोनों साथ मिलकर कुछ प्रोजेक्ट्स पर पहले काम भी कर चुके थे. सूदखोर कैलाश माहेश्वरी ने प्रतिमाह ढाई फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर पर यह पैसे दिए थे.
1 करोड़ 17 लाख का कर चुके थे भुगतानकारोबारी राजेश को हर महीने तकरीबन चार लाख रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकता करने होते थे. जानकारी के मुताबिक राजेश ने तीस महीने में सूदखोर कैलाश माहेश्वरी को तकरीबन एक करोड़ 17 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था. हालांकि सूदखोर कैलाश की दलील थी कि यह सारे पैसे सिर्फ ब्याज के ही अदा हुए हैं और डेढ़ करोड़ का मूल धन पूरी तरह बरकरार है.
किश्त नहीं चुका पा रहे थे राजेशट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अरुण चौधरी के मुताबिक राजेश शर्मा आर्थिक तंगी के चलते पिछले तीन महीने से ब्याज पर लिए गए रकम की किश्त चुकता नहीं कर पा रहे थे. इस पर सूदखोर कैलाश महेश्वरी उस पर जबरदस्त दबाव बना रहा था. फोन से लेकर घर तक जाकर उसे अपमानित कर रहे हैं. राजेश को अलग-अलग नंबरों से फोन किया जाता था. माहेश्वरी किश्त के पैसे लेने के लिए पिछले हफ्ते उसके घर पहुंच गया था. परिवार वालों के सामने वहां हंगामा भी किया था.
थाने में की थी सूदखोर के खिलाफ शिकायतराजेश शर्मा ने तीन दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर थाने जाकर कैलाश माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत भी की थी. इसकी शिकायत परिवाद के तौर पर दर्ज कर ली गई थी और दो हफ्ते के अंदर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया था. शिकायत होने के बाद से आरोपी कैलाश सामने नहीं आ रहा था और वह पुलिस के फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था. ब्याज के पैसों को लेकर राजेश आए दिन होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचा. थाने के बाहर उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली थी.
दर्ज करवाए दिए थे बयानआग लगाने के बाद वह थाने के अंदर घुस गए. इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर तुरंत उसे बचाने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गया था. पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए और वहां भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के बाद में राजेश ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया था. थाना प्रभारी अरुण चौधरी का कहना है कि इस मामले में जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
सूदखोर से तंग आकर खुद को आग लगाने वाले कारोबारी की मौत, आरोपी गिरफ्तार
1