सूरत शहर के डिंडोली इलाके में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 41 वर्षीय स्कूल टीचर अल्पेशभाई कांतीभाई सोलंकी ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने के शक में अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला और फिर खुदकुशी कर ली.
बंद दरवाजे के पीछे था खौफनाक मंजर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात उस वक्त सामने आई जब जिला पंचायत कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत अल्पेशभाई की पत्नी घर पहुंची और देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है.
कई बार फोन करने के बावजूद जब अल्पेश ने जवाब नहीं दिया, तो उसने रिश्तेदारों को बुलाया. दरवाजा तोड़कर जब वे घर में दाखिल हुए, तो देखा कि दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े हैं और पास ही अल्पेशभाई का शव भी मिला.
सुसाइड नोट और डायरियों से हुआ खुलासा
डिंडोली पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट, दो डायरियां और कुछ वीडियो क्लिप्स अल्पेश के मोबाइल में मिले हैं. पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सुसाइड नोट करीब 5-6 पन्नों का है, जो अल्पेश ने अपने माता-पिता और पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा था. इसमें उसने साफ तौर पर बताया कि वह अपनी पत्नी के अफेयर की वजह से मानसिक तनाव में था और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
एक डायरी पूरी तरह से उसकी पत्नी के नाम लिखी गई है, जिसमें उसने अपने मन की सारी बातें विस्तार से दर्ज की हैं. इन सबूतों को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है.
भाई ने किया बड़ा खुलासा
इस मामले में अल्पेशभाई के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अल्पेश की पत्नी का संबंध नरेश कुमार राठौड़ नामक व्यक्ति से था. यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था, जिससे अल्पेश तनाव में था.
भाई ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच इस रिश्ते को लेकर अक्सर झगड़े होते थे. अल्पेश ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अब मृतक की पत्नी और नरेश राठौड़ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या के लिए उकसाने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि अल्पेशभाई पिछले 1-2 महीनों से लगातार अपनी डायरी में घटनाओं का जिक्र कर रहे थे, जिससे यह साफ है कि वह लंबे समय से मानसिक पीड़ा में जी रहे थे.
सूरत से खौफनाक मामला: पत्नी के अफेयर से परेशान शख्स ने बच्चों को खिलाया जहर, फिर कर लिया सुसाइड
1