सेंटर चुवाड़ियांवाली की प्राइमरी खेलों का शुभारंभ

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | फाजिल्का सेंटर चुवाड़ियांवाली की खेलों का जीएवी जैन आदर्श विद्यालय में जोरदार शुभारंभ हुआ। इन खेलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल चुवाड़ियांवाली, अभुन्न, ढाणी अर्जन राम, ढाणी गुलाब राम, ढाणी राय सिख, जोड़की कंकरवाली, तुरकां वाली, पैंचावाली, बनवाला हन्वंता, कोड़ियों वाली, लालो वाली स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। छोटे खिलाड़ियों ने अपनी ताकत का बखूबी प्रदर्शन किया। बीपीईओ सुनील कुमार ने कहा कि ये खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। सीएचटी रीतू कमल और प्रिं. नरेश कुमार सपड़ा ने कहा कि प्राइमरी खेल खिलाड़ियों की नर्सरी हैं। इन खेलों की सफलता के लिए एचटी संजीव कुमार छाबड़ा, रजनी, संतोष रानी, सविता रानी, ओम प्रकाश, मनदीप ग्रोवर, गुरमीत कौर, अमृतपाल कौर, अशोक कुमार, सिमलजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। चुवाड़ियांवाली सेंटर की खेल कमेटी तमन्ना सचदेवा, शिल्पा, शीता, बिमला देवी, समता रानी, रेशमा रानी, रेनू मोंगा, नवदीप कौर, तेजस्वी, सुमिता सागर, कमलेश, अजे शर्मा, रविंदर कुमार, दीप कंबोज, अनिक कुमार, जस्करण, संदीप कुमार, राज कुमार द्वारा सराहनीय सेवाएं प्रदान की गईं। सेंटर चुवाड़ियांवाली की खेलों के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल चुवाड़ियांवाली के स्टाफ द्वारा बेहतरीन प्रबंध किए गए थे। जिक्रयोग्य है कि सेंटर मुख्य अध्यापक रीति कमल और पूरे खेल कमेटी द्वारा प्रिं. नरेश सपड़ा जीएवी जैन आदर्श विद्यालय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन खेलों को सफल बनाने में संजीव छाबड़ा, अशोक कुमार, ओम प्रकाश और सिमलजीत सिंह द्वारा सराहनीय सेवाएं निभाई गईं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment