सेंट्रल नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान अवनीश पुत्र हरपाल के रूप में हुई है, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम इलाके में गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लिया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया.
अवनीश के कारनामों की जांच शुरू
वहीं पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अवनीश ने हाल ही में किन वारदातों को अंजाम दिया और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे. बरामद चोरी की बाइक और हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि अवनीश शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथी के साथ मिलकर फैक्ट्रियों और औद्योगिक क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसका साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है, जबकि अवनीश लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फरारी के दौरान उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
लगातार जारी रहेगा अभियान
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी और जवाबी कार्रवाई से एक बड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि बदमाशों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
सेंट्रल नोएडा मुठभेड़ में इनामी अपराधी अवनीश घायल, पुलिस ने हथियार और चोरी की बाइक जब्त
3