हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 6 अगस्त को सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 80,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 10 अंक की तेजी है, ये 24,650 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, एयरटेल और BEL के शेयरों में करीब 2% की तेजी है। सनफार्मा, टेक महिंद्रा और इंफोसिस 1% ऊपर हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी, 19 में गिरावट और एक बिना बदलाव के कारोबार कर रहा है। NSE का फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स गिरे हैं। मीडिया और बैंकिंग शेयरों में उछाल है। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट 5 अगस्त को DIIs ने 2,567 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे कल 308 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 5 अगस्त सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 73 अंक की गिरावट रही, ये 24,650 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। टाइटन, मारुति और ट्रेंट के शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, इंफोसिस, ICICI बैंक और जोमैटो के शेयर्स 2% गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही। NSE के ऑयल एंड गैस, फार्मा और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। हालांकि ये गिरावट 1% से नीचे रही। ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मामूली तेजी रही। ———————— ये खबर भी पढ़ें… बाजार में 8 अगस्त को तेज मोमेंटम दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 8 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन रिवर्सल पैटर्न या स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिख सकता है। इसलिए इस दिन पर खास ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा RBI की पॉलिसी, अमेरिका के भारत पर लगाए टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस…
सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर 80,800 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी फ्लैट 24,650 पर; NSE के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स गिरे
3