अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद आज (गुरुवार, 31 जुलाई) सेंसेक्स करीब 500 अंक गिरकर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की गिरावट है, ये 24,700 पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है। टाटा मोटर्स, रिलायंस, महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स 1% से ज्यादा नीचे हैं। जोमैटो, टाटा स्टील और HUL मामूली चढ़े हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी है। NSE के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.57% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.10% की गिरावट है। ऑटो, बैंकिंग और मेटल भी गिरे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार जुलाई में अब तक FIIs ने 42,078 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे कल 144 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (30 जुलाई) को सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,482 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही, ये 24,855 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। LT, सनफार्मा और NTPC के शेयर्स 4.72% तक चढ़कर बंद हुए। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड 3.48% तक गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 ऊपर बंद हुए। NSE के FMCG, IT और फार्मा इंडेक्स में मामूली तेजी रही। जबकि, ऑटो, मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स 1% तक गिरकर बंद हुए। ———————— ये खबर भी पढ़ें… 1. भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प: रूस से हथियार-तेल खरीदने के कारण जुर्माना भी लगेगा; सवाल-जवाब में जानें भारत पर असर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। उन्होंने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। अभी भारत पर अमेरिका का टैरिफ सामान के हिसाब से औसतन 10% के आसपास है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. बाजार में 29 जुलाई को ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 29 जुलाई की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है। यानी, बाजार शॉर्ट-टर्म टॉप या बॉटम बना सकता है। इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पूरी एनालिसिस पढ़ें…
सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 81,000 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 150 अंक लुढ़का; NSE के रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स फिसले
2
previous post