सेक्टर-7 की सफाई व्यवस्था बदहाल, लोगों ने जताया रोष

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | पानीपत सेक्टर-7 में सफाई व्यवस्था बदहाल है। इससे स्थानीय निवासियों में रोष पनप रहा है। हुडा सेक्टर्स कन्फेडरेशन हरियाणा के बैनर तले सेक्टर-7 की आरडब्ल्यूए ने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। सेक्टरवासियों की मांग है कि जब से एचएसवीपी की एजेंसी को सेक्टरों की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तभी से ही सफाई नहीं हो रही है। पहले नगर निगम की गाड़ियां तो आ जाती थी, अब उनका आना तो पूरी तरह से बंद ही हो चुका है। दूसरी तरफ एचएसवीपी की गाड़ियां भी 7 दिनों से बिलकुल नहीं आ रही हैं। कन्फेडरेशन के प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक, जिला संयोजक बलजीत सिंह, आरडब्ल्यूए प्रधान मास्टर रणधीर सिंह, उप-प्रधान रामपत व अन्य का कहना है कि सेक्टर-7 के लिए प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। शहर में मेयर भी है, डीसी व कमिश्नर भी है। शहरी व ग्रामीण विधायक भी हैं। फिर भी हमारे सेक्टर में सुविधाओं नाम पर कुछ नहीं है। शहर को साफ रखने का ढिंढोरा बार-बार पीटा जाता है। असलियत जानने के लिए सेक्टर-7 में देखना होगा। हमारे नेता और अधिकारी तो हमें ही ज्ञान दे रहे हैं कि सफाई रखना आम आदमी की भी जिम्मेदारी बनती है। जब सेक्टर-7 में सड़कों में झाड़ू नहीं लगेंगे। घरों का कूड़ा लेने के लिए गाड़ियां नहीं आएंगी तो सफाई कैसे होगी। सफाई नहीं होेने के कारण सेक्टरवासियों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment