Mock Parliament In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर जानकारी शेयर की है. इस दौरान विपक्ष की भूमिका में बोल रही छात्रा छाया बिलगैंया ने सरकार से सीधे सवाल किए, जिसका सीएम मोहन यादव ने जवाब दिया.
छात्रा ने क्या कहा, “सरकार हमेशा विकसित भारत और आपातकाल जैसे विषय चुनती है, लेकिन सेक्शुअल हरासमेंट जैसे गंभीर मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं होती. बहुत सारी बातें दबा दी जाती हैं. ऐसे मामलों में सजा भी नहीं मिलती. इन मुद्दों पर मॉक पार्लियामेंट में डिबेट होनी चाहिए.
सशक्त नारी, समृद्ध राष्ट्र…आज भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला मॉक पार्लियामेंट “महिला संसद” कार्यक्रम में सहभागिता कर ऊर्जा एवं प्रतिभावान बहनों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।आपातकाल का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। भारतीयता और भारतीय संविधान का… pic.twitter.com/J5tZAM38lK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 3, 2025
सीएम मोहन यादव ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रा के सवाल पर कहा, “मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने ऐसे मामलों में फांसी का प्रावधान किया है. भोपाल की एक घटना में हमारी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को फांसी दिलवाई. हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को बख्शती नहीं.”
मुख्यमंत्री ने मॉक पार्लियामेंट में छात्राओं से सवाल भी किया, मुख्यमंत्री ने पूंछा “बताइए, कौन सा जिला है जहां SP और कलेक्टर दोनों महिलाएं हैं? जवाब में छात्राओं ने नरसिंहपुर कहा, जो सही था. सीएम ने बताया कि शहडोल संभाग में संभागायुक्त भी महिला हैं.
महिलाओं को सम्मान देने की बात कही
सीएम ने कहा, “हमारी संस्कृति में हमेशा बहनों को सम्मान मिला है. सरकार ने भी महिलाओं को प्रशासन के बड़े पदों पर बैठाया है. हम हर स्तर पर महिलाओं को मजबूत बना रहे हैं.”
कांग्रेस पर निशाना
सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस एक ऐसी गरीब पार्टी है जिसे कोई भारतीय नाम तक नहीं मिला. आप अपने बच्चों के नाम अमेरिका या इंग्लैंड के लोगों की तरह तो नहीं रखते? कांग्रेस को विदेशी नाम पसंद हैं, तो वहां जाकर चुनाव लड़ना चाहिए.”
इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, मंत्री कृष्णा गौर, मेयर मालती राय और अन्य नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में हुए हादसे पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया- ‘एक छोटी सी घटना हुई…’