Farah Khan On Makers Superstitions: फराह खान बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर होने के साथ ही फिल्म मेकर भी हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. इन सबके बीच वे छोटे पर्दे पर भी कभी शो में जज बनी नजर आती हैं तो कभी शो को होस्ट करती दिखती हैं. यहां तक कि फराह खान यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी छाई रहती हैं. फराह अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लगातार नए-नए व्लॉग्स शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.
इन व्लॉग्स में वे अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्स के घर पहुंचकर नई-नई डिश ट्राई करती हैं साथ ही कई मजेदार बातें भी बताती हैं. वहीं हाल ही में फराह एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के घर पहुंची थीं इस दौरान उन्होंने फिल्म मेकर्स के एक अजब अंधविश्वास का खुलासा किया.
एक्ट्रेस के सेट पर गिरने से हिट हो जाती है फिल्मबता दें कि फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ एक मजेदार कुक-अलॉन्ग सेशन के लिए सान्या मल्होत्रा के घर पहुंची थीं. इस दौरान फराह ने सान्या के बाएं पैर पर एक निशान देखा, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि यह विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म पटाखा की शूटिंग के दौरान एक बाइक दुर्घटना के दौरान उन्हें लगी चोट का निशान हैं. फराह ने फिर मज़ाक में एक अजीब अंधविश्वास का खुलासा किया उन्होंने कहा कि जिन फिल्मों में हिरोइन सेट पर गिरती है वे अक्सर हिट हो जाती हैं.
एक्ट्रेस को गिराने के लिए धक्का मारती हैं फराह खाननिर्देशक ने अपने सेट से एक लंबे समय से चले आ रहे अंधविश्वास को मजाकिया अंदाज में याद करते हुए कहा कि जब भी कोई अभिनेत्री शूटिंग के दौरान गलती से गिरती है, तो अक्सर फिल्म हिट हो जाती है. उन्होंने काजोल और प्रीति उदाहरण दिया. काजोल कुछ कुछ होता है की शूटिंग के दौरान कई बार लड़खड़ा गईं थीं और प्रीति जिंटा भी कल हो ना हो के एक सीन के दौरान फिसल गई थी. फराह, ने इन दोनों फिल्मों को कोरियोग्राफ किया था. वहीं उन्होंने मजाक में कहा कि इन घटनाएं की वजह से क्रू में अब ये अंधिवश्वास हो गया है औ इस हद तक कि अब वह “लकी” ट्रेडिशनल को बनाए रखने के लिए सेट पर एक्ट्रेस को मज़ाकिया ढंग से धक्का देती हैं.
ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 4: ‘हाउसफुल 5’ ने रच दिया इतिहास, चार दिन में बन गई 100 करोड़ी, ये रिकॉर्ड बनाने वाली भी बनी सबसे तेज फिल्म