फतेहाबाद जिले के टोहाना में वर्धमान सेनेटरी एंड टाइल्स स्टोर से 70 लाख रुपए के माल की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समीम अंसारी स्टोर का एकाउंटेंट था। उसने अपने भाई सबीब अंसारी के साथ मिलकर यह वारदात की। दुकान मालिक शोभित जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। ढाई साल से कर रहा था काम जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को पुलिस में दी शिकायत में शोभित जैन ने बताया कि समीम पिछले ढाई साल से दुकान पर काम कर रहा था। वह दुकान के लेन-देन और खरीद-फरोख्त की जिम्मेदारी संभालता था। आरोपी ने पिछले एक साल में धीरे-धीरे सेनेटरी और टाइल्स का सामान चोरी किया। सीसीटीवी के आधार पर दोनों फंसे पुलिस चौकी चंडीगढ़ रोड के प्रभारी उमेद सिंह के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट ने सबीब को जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी समीम को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस चोरी किए गए माल की बरामदगी और वारदात में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाएगी।
सेनेटरी स्टोर से लाखों की चोरी मामले में एकाउंटेंट काबू:टोहाना में भाई के साथ मिलकर की वारदात, एक भेजा जेल
4