स्किन ग्लो क्रीम, हेयर फॉल ट्रीटमेंट ऑयल, शैंपू और सप्लीमेंट्स जैसी चीजें लोग बिना डॉक्टर की सलाह के खरीद रहे हैं। कई लोग इन्हें देखकर खुद ही इलाज शुरू कर रहे हैं। कुछ दिनों बाद उन्हें साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। स्किन एलर्जी, रिएक्शन और बाल झड़ने जैसी समस्याओं के कारण उन्हें क्लीनिक जाना पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि हर व्यक्ति की स्किन और बॉडी टाइप अलग होती है। जो प्रोडक्ट किसी एक पर असर करता है, वह दूसरे के लिए नुकसानदेह हो सकता है। शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इलाज हमेशा डॉक्टर की देखरेख में शुरू करें। किसी ऑनलाइन ट्रेंड या सेलिब्रिटी की सलाह को फॉलो न करें। केस 1: आंखों में एलर्जी शुरू हो गईएक दंपती ने सोशल मीडिया पर एक मशहूर अभिनेता को हेयर ऑयल का प्रचार करते देखा। दावा था कि यह तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा और झड़ना रोकेगा। ऑनलाइन तेल मंगवाया और रात को लगाया, लेकिन सुबह आंखों में जलन, सूजन और एलर्जी हो गई। तुरंत डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि तेल ने रिएक्शन कर दिया है। इलाज में पूरा एक हफ्ता लगा।केस 2: हेयर केयर पैकेज से सिरदर्द होने लगा… 35 वर्षीय पुरुष ने सोशल मीडिया पर कई सितारों को एक ही ब्रांड का शैंपू, सीरम और विटामिन सप्लीमेंट्स प्रमोट करते देखा। उसने पैकेज ले लिया। कुछ दिन बाद चक्कर, सिरदर्द और बाल तेजी से झड़ने लगे और उल्टा गंजापन आ गया। जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसमें मौजूद केमिकल्स उसे सूट नहीं कर रहे। अब इलाज चल रहा है। कई हफ्तों से परेशानी बनी हुई है। इलाल में खर्च ज्यादा हो गया है।केस 3: फेयरनेस क्रीम से चेहरा लाल हुआ… 32 साल की महिला ने गोरी त्वचा पाने के लिए एक एक्ट्रेस द्वारा प्रचारित की जा रही फेयरनेस क्रीम लगानी शुरू की। सुबह-शाम नियमित इस्तेमाल के बाद चेहरा लाल होने लगा और तेज जलन शुरू हो गई। कुछ दिनों बाद पह स्किन स्पेशलिस्ट के पास पहुंची तो तुरंत वह क्रीम बंद करवाई गई और ट्रीटमेंट शुरू किया। ठीक होने में पूरा एक महीना लग गया।
सेलिब्रिटी ने बताया तेल से बाल आएंगे, यूज किया तो गंजे हो गए
2