सैफ अली खान पर हुए हमले पर करीना कपूर बोलीं:महीनों तक सो नहीं पाई, बच्चों के लिए सुपरहीरो बने सैफ; ट्रोलिंग पर जताया दुख

by Carbonmedia
()

करीब छह महीने पहले सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था। अब पहली बार उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस घटना पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह हादसा न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके दोनों बेटों तैमूर और जेह के लिए भी एक गहरा सदमा था। करीना ने मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में बताया कि इस हादसे ने उनके परिवार को बहुत झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी इस सोच से परेशान हूं कि कोई हमारे बच्चे के कमरे तक पहुंच गया था। मुंबई में ऐसा होना बहुत ही असामान्य है। यहां ऐसा कभी नहीं सुना था कि किसी के घर में घुसकर उसके पति पर हमला हो जाए। यह सब समझ पाना आज भी मुश्किल है। पहले दो महीने तो मैं ठीक से सो भी नहीं पाती थी। नॉर्मल जीवन में वापस आना आसान नहीं था।’ करीना ने कहा, इस घटना के बाद सैफ अपने बच्चों के लिए एक सुपरहीरो बन गए। छोटा बेटा जेह अब भी कहता है कि उसके पापा आयरन मैन और बैटमैन हैं। उसे लगता है कि पापा किसी से भी लड़ सकते हैं। हालांकि, मेरे लिए यह सब भूल पाना बिल्कुल आसान नहीं था। लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे मेरा डर महसूस करें। उनके सामने मुझे मजबूत बनना पड़ा। ये सफर आसान नहीं था, डर और चिंता से निकलकर मां और पत्नी की भूमिका निभाना। लेकिन मुझे ये करना ही था। भगवान का शुक्र है कि हम सब सुरक्षित हैं और इस घटना ने हमें एक परिवार के रूप में और भी मजबूत बना दिया है। करीना की मानें तो इस घटना का असर उनके दोनों बेटों पर पड़ा। उन्होंने कहा, मेरे बच्चों ने अपने पापा को खून में देखा है, जो उन्हें इतनी छोटी उम्र में नहीं देखना चाहिए था। लेकिन मैं चाहती हूं कि ये अनुभव उन्हें एक समझदार और मजबूत इंसान बनाए। पहले वे बहुत सुरक्षित माहौल में थे, लेकिन अब उन्होंने असल जिंदगी का एक कठिन पहलू देख लिया है। वहीं, हमले के दौरान करीना घर पर नहीं थीं, जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, यह सब बकवास था। इससे मुझे गुस्सा नहीं, बल्कि बहुत दुख हुआ। क्या हम वास्तव में ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं। बता दें, 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment