सैमसंग के 91 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन से भरा ट्रक लंदन में चोरी, 12,000 यूनिट गायब

by Carbonmedia
()

मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं अब केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रहीं. लंदन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज़ से भरा एक ट्रक चोरी हो गया है। यह चोरी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के पास हुई, जब ट्रक एयरपोर्ट से वेयरहाउस की ओर जा रहा था.

क्या-क्या हुआ चोरी?
कोरियाई मीडिया Yonhap News TV की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रक में करीब 12,000 यूनिट डिवाइसेज़ थे, जिनमें शामिल हैं:
5,000 यूनिट Galaxy Z Fold 7
5,000 यूनिट Galaxy Z Flip 7
2,000 यूनिट Galaxy Watch 8
इसके अलावा ट्रक में सैमसंग के Galaxy S25 सीरीज और Galaxy A16 स्मार्टफोन के यूनिट भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस चोरी में कुल मिलाकर 91 करोड़ रुपये (करीब 10.9 मिलियन डॉलर) के डिवाइसेज़ गायब हुए हैं.
फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई वारदात
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चोरी एक फिल्मी स्टायल में अंजाम दी गई. ट्रक को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वह हीथ्रो एयरपोर्ट से निकलकर वेयरहाउस की ओर जा रहा था. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक को कैसे और कहां से रोका गया या उसमें मौजूद सुरक्षा टीम को कैसे चकमा दिया गया.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब सैमसंग के प्रोडक्ट्स को इस तरह बड़ी मात्रा में चोरी किया गया है.
2020 में नोएडा, भारत में सैमसंग की फैक्ट्री से करीब 3.30 लाख डॉलर के स्मार्टफोन पार्ट्स चोरी हो गए थे. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें तीन ट्रक ड्राइवर शामिल थे.
2023 में अमेरिका में भी एक एपल स्टोर से सुरंग बनाकर चोरी की गई थी. चोरों ने नजदीकी कॉफी शॉप के बाथरूम से सुरंग बनाकर स्टोर तक पहुंच बनाई और 436 iPhone चुरा लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये थी.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस हाई-प्रोफाइल चोरी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि इतने कीमती डिवाइसेज़ की ट्रांसपोर्टेशन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस चोरी की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस घटना को लेकर अभी तक सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ेगा, और जानकारी सामने आने की संभावना है। तकनीकी और लॉजिस्टिक सेक्टर में यह चोरी एक बड़ा झटका मानी जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment