अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो चुके हैं. जहां पिछली कुछ बड़ी फिल्मों का वीकेंड के बाद का कलेक्शन दिखाता है कि वीकडेज में फिल्मों की कमाई कम होती है, तो वहीं एक हफ्ता हो जाने के बावजूद मोहित सूरी की ये फिल्म इसके उलट चाल चल रही है.
फिल्म की कमाई घटने या बहुत घटने के बजाय बढ़ती जा रही है. ये हम नहीं बल्कि फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साफ-साफ कह रहे हैं. यहां जानिए फिल्म की कमाई और साथ ही ये भी कि फिल्म ने आज कौन सा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 6 दिन के ऑफिशियल आंकड़े अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़, दूसरे दिन 26.35 करोड़, तीसरे दिन 36.24 करोड़ कमाए. चौथे और पांचवें दिन ‘सैयारा’ की कमाई 24.25 और 25 करोड़ रही.
वहीं छठवें दिन 22 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने 155.75 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया और छावा, हाउसफुल 5, रेड 2 और सितारे जमीन पर के बाद इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई.
‘सैयारा’ ने सातवें दिन ही तोड़ा ‘सितारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने 7वें दिन 6:30 बजे तक 10.02 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 165.77 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. और अब फिल्म पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म के बजाय चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिलम बन गई है. फिल्म ने ये मुकाम पाने के लिए ‘सितारे जमीन पर’ के 165.22 करोड़ के कलेक्शन को पीछे किया है.
‘सैयारा’ पलक झपकते ही 10वें नंबर से चौथे नंबर तक पहुंची
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें तो 10वें नंबर पर राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ है. फिल्म ने इसे तीसरे ही दिन पीछे करते हुए 83 करोड़ के ऊपर कमाकर लिस्ट में अपनी जगह बना ली.
इसके बाद चौथे ही दिन 120 करोड़ कमाते ही जाट (90.34 करोड़), केसरी चैप्टर 2 (94.48 करोड़ ) को पीछे किया और 8वें नंबर पर आ गई.
पांचवें दिन फिल्म ने 144 करोड़ का आंकड़ा पार किया और ऐसा करते ही सिकंदर (129.95 करोड़)- स्काई फोर्स (134.93 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में पांचवीं जगह अपने नाम कर ली.
6वें दिन फिल्म ने कोई रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा लेकिन उतनी कमाई कर ली कि 7वें दिन आराम से ‘सितारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंचना आसान हो गया.
‘सैयारा’ का अगला शिकार ‘रेड 2’ है जिसने 179.30 करोड़ कमाए हैं और ये रिकॉर्ड भी टूटता दिख रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
‘सैयारा’ के बारे में
यशराज फिल्म्स ने फिल्म को 60 करोड़ के बजट में दर्शकों के लिए तैयार किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम रोल में हैं. फिल्म एक प्यारी सी लवस्टोरी है जिससे दर्शक इतने प्रभावित हो चुके हैं कि उनके रिएक्शन वीडियोज से पूरी इंटरनेट भर गया है.
(नोट: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े कोईमोई और सैक्निल्क के मुताबिक हैं.)