सैयारा के ‘क्रिश कपूर’ की तरह आपको भी दिखाना है एक्टिंग का जादू, NSD के अलावा ये कॉलेज भी हैं बेस्ट

by Carbonmedia
()

अगर आप भी सैयारा के ‘क्रिश कपूर’ की तरह बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरना चाहते हैं, तो अब सिर्फ सपनों में नहीं, असल ज़िंदगी में भी इसे हकीकत में बदल सकते हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) भले ही एक्टिंग की दुनिया में सबसे बड़ा नाम हो, लेकिन दिल्ली में इसके अलावा भी कुछ ऐसे बेहतरीन एक्टिंग स्कूल हैं, जहां से कई उभरते सितारे निकले हैं.
आज के दौर में एक्टिंग सिर्फ एक हुनर नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल करियर बन चुका है. सही ट्रेनिंग और गाइडेंस से आप फिल्मों, टीवी, वेब सीरीज, या थिएटर की दुनिया में अपना नाम बना सकते हैं. अगर आपके पास पैशन है और खुद को कैमरे के सामने साबित करने का जज्बा, तो दिल्ली के ये एक्टिंग स्कूल आपको सही दिशा दे सकते हैं.नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), मंडी हाउसयह भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थान है. यहां दाखिला लेने के लिए एक कठिन एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू पास करना होता है. यहां से नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान, ओम पुरी जैसे दिग्गज निकले हैं. कोर्स की फीस बहुत कम होती है और स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.भारतीय नाट्य संघ (Bharatiya Natya Sangh), मंडी हाउसथिएटर पर फोकस करने वाला यह संस्थान दिल्ली के आर्ट सर्कल में बहुत जाना-पहचाना नाम है. यहां एक साल का एक्टिंग डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है, जिसमें बॉडी लैंग्वेज, वॉयस मॉड्यूलेशन, स्टेज प्रजेंस और स्क्रिप्ट रीडिंग जैसी चीजों पर ध्यान दिया जाता है. फीस करीब 75,000 से 1,00,000 के बीच है.फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), एक्सटेंशन सेंटर – दिल्लीहालांकि FTII पुणे में स्थित है, लेकिन दिल्ली में इसके कई वर्कशॉप और शॉर्ट-टर्म कोर्सेज चलते हैं. ये कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के होते हैं और फीस 30,000 से 60,000 तक हो सकती है.अभिनव कला विद्यालय, लक्ष्मी नगरयह स्कूल थिएटर और कैमरा एक्टिंग दोनों में ट्रेनिंग देता है. यहां बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए अलग-अलग बैच चलते हैं. कोर्स फीस 40,000 से शुरू होती है और यहां वीकेंड क्लासेज भी होती हैं, जिससे कामकाजी लोग भी सीख सकते हैं.ड्रामा स्कूल दिल्ली, ग्रेटर कैलाशयह एक नया लेकिन प्रभावशाली एक्टिंग स्कूल है. कैमरा एक्टिंग, स्क्रीन टेस्ट की तैयारी और शॉर्ट फिल्म्स में काम करने का मौका भी स्टूडेंट्स को यहां मिलता है. कोर्स फीस 1 लाख के आसपास है.
यह भी पढ़ें- विदेश से लेना चाहते हैं MBA की डिग्री तो ये हैं अमेरिका की 10 सरकारी यूनिवर्सिटी, सस्ते में पूरी हो जाएगी पढ़ाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment