मोहित सूरी निर्देशित और नई स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल किया है जिसे बॉलीवुड लंबे समय तक याद रखेगा. इस म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर ने ना केवल अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है बल्कि एक एक कर तमाम बड़े सुपरस्टार की फिल्म को धो कर रख दिया है. दिलचस्प बात ये है कि कई नई रिलीज फिल्मों के आगे भी इसकी रफ्तार तीसरे वीकेंड में भी नहीं थमी है. तीसरे शनिवार इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘सैयारा’ ने 17वें दिन कितनी कमाई की है? रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी इस फिल्म को नई रिलीज ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा, महावतार नरसिम्हा भी है, जो हिंदी पट्टी में छाई हुई है इसके बावजूद, ‘सैयारा’ दर्शकों को बॉक्स ऑफिस से कोई नहीं हिला पा रहा है. इस फिल्म के लिए तो जैसे दर्शक दीवाने से हो गए हैं जिसके चलते तीसरे वीकेंड पर भी इसका बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल रहा है. इसी के साथ जहां तीसरे शनिवार इसने जबरदस्त कमाई की तो वहीं तीसरे रविवार फिर इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
‘सैयारा’ की पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ रुपये थी.
वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 107.75 करोड़ कमाए.
इसके बाद ‘सैयारा’ ने रिलीज के 15वें दिन 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया
फिर 16वें दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की तेजी आई और इसने 6.75 करोड़ कमाए,
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 17वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ अहान पांडे की फिल्म का 17 दिनों का कलेक्शन 299.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सैयारा’ 300 करोड़ी बनने से रह गई इंचभर दूर‘सैयारा’ की कमाई में तीसरे वीकेंड जबरदस्त उछाल देखा गया है और इसी के साथ इसने दमदार कमाई की है. ये फिल्म 300 करोड़ी बनने से इंचभर दूर रह गई है. मंडे को फिल्म ये कमाल कर दिखाएगी और इसी के साथ ये पद्मावत (300.26 करोड़) और सुल्तान (300.45 करोड़) को भी आसानी से मात दे देगी. इसी के साथ ये बॉलीवुड की 17वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी.
ये भी पढ़ें:-अर्पिता खान के बर्थडे पर पति आयुष शर्मा ने लिखा प्यार भरा नोट, भाभी शूरा खान ने वीडियो शेयर कर लुटाया प्यार