‘सैयारा’ ने दूसरे बुधवार तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- 300 करोड़ी बनने के लिए अब चाहिए कितने करोड़

by Carbonmedia
()

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का फीवर देश और दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस रोमांटिक थ्रिलर ने दर्शकों का दिल छू लिया है. इसी के साथ ये फिल्म वीकेंड में ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी दमदार कमाई कर रही है. हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म ने पहली बार सिंगल डिजीट में कमाई की थी लेकिन मंगलवार को फिल्म ने बढ़त दिखाई और शानदार कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने दूसरे बुधवार यानी 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैयारा’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई? मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’  बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर ऐसी धाक जमाई हुई है कि हर दिन ये भर-भरकर नोट छाप रही है. क्या वीकेंड और क्या वीकडेज, हर दिन इस रोमांटिक थ्रिलर को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ उमड़ रही है. खासतौर पर युवाओं ने तो इस फिल्म पर दिल खोलकर प्यार बरसाया है. ऐसा लग रहा है जैसे ‘सैयारा’ एक ठंडे हवा के झोंके की तरह आई है जिसने ना केवल सूखे की मार झेल रहे बॉक्स ऑफिस को राहत पहुंचाई है बल्कि दर्शकों को भी सालों बाद ऐसी फिल्म दी है जिसने लोगों को अंदर तक छू लिया है. इसी के साथ ‘सैयारा’ ने छप्परफाड़ कमाई भी कर ली है.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं 8वें दिन फिल्म ने 18 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़ और 10वें दिन 30 करोड़ कमाए थे.
11वें दिन फिल्म का कलेक्शन 9.25 करोड़ और 12वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ कमाए.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 13वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘सैयारा’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 273.50 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैयारा’ ने 13वें दिन इन फिल्मों को चटाई धूल’सैयारा’ की कमाई में दूसरे बुधवार एक बार फिर भारी गिरावट देखी गई. हालांकि इसने कई बड़े स्टार्स की फिल्म को मात भी दी है. बता दें कि ‘सैयारा’ ने रिलीज के 13वें दिन धूम 3 के भारत में नेट कलेक्शन 271 करोड़ और आरआरआर के 272.78 करोड़ को पीछे छोडो ड़ दिया है.
‘सैयारा’ 300 करोड़ से कितनी दूर’सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बावजूद इसके ये हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.  270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही कदम दूर है. अभी तक के ट्रेंड को देखते हुए फिल्म ने वीकेंड़ पर दमदार कलेक्शन किया है. ऐसे में उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में जबरदस्त तेजी आएगी और ये 300 करोड़ी बन जाएगी. इसी के साथ ये छावा के बाद इस क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें- रोहमन शॉल को ट्रोल्स ने कहा सुष्मिता सेन की परछाई, दिया ऐसा करारा जवाब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment