बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी को आज इंडस्ट्री में एक इमोशनल और म्यूजिक बेस्ड फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है. भले ही उन्होंने कम फिल्में बनाई हों, लेकिन उनकी लगभग हर फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छुआ है.
उनके डायरेक्शन में प्यार, दर्द, और साफ झलकती हैं.मोहित सूरी की गिनती उन निर्देशकों में होती है जिनकी फिल्मों का म्यूजिक सुपरहिट होता है आशिकी 2 का “तुम ही हो” हो या एक विलेन का तेरी गलियां, लोग आज भी इन गानों को सुनना पसंद करते हैं.
अगर उनकी चर्चित फिल्मों की बात करें, तो ‘मर्डर 2’ थ्रिलर के मामले में काफी आगे थी. इस फिल्म में सस्पेंस और रोमांच का जबरदस्त मेल देखने को मिला था. वहीं ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में उन्होंने एक अधूरी लव स्टोरी वाली कहानी को बेहद भावुक वाले अंदाज में पेश किया था.
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी’ एक ऐसी फिल्म थी जिसमें प्यार, सैक्रिफाइस और दर्द का गहरा मेल दिखा. इमरान हाशमी और विद्या बालन की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही थी. वहीं ‘मलंग’ जैसी फिल्म में उन्होंने रोमांस के साथ एक्शन और सस्पेंस का बेहतरीन मेल दिखाया.
एक विलेन
‘एक विलेन’ मोहित की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जाती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की ये फिल्म इमोशनल और थ्रिल का शानदार मेल है. इसके गाने आज भी लोगों की फेवरिट लिस्ट में रहते हैं.
आशिकी 2
‘आशिकी 2’ मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म ने न सिर्फ आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को स्टार बनाया, बल्कि इसके गाने जैसे ‘सुन रहा है ना तू’ और ‘तुम ही हो’ आज भी दिलों पर राज करते हैं.
‘जहर’ में जिस एक्ट्रेस ने किए इंटीमेट सीन, उनसे की बाद में शादी
मोहित सूरी की फिल्म जहर साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें उदिता गोस्वामी लीड रोल में थीं. इस फिल्म में उदिता ने जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे, जो उस समय काफी सुर्खियों में भी रहे थे. बता दें कि इन सीन्स को खुद मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था.
उस वक्त मोहित और उदिता की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां इसी फिल्म के दौरान बढ़ गई थीं. लोगों में इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इन सीन्स को लेकर भी खूब चर्चा होने लगी थी. इस फिल्म के करीब 8 साल बाद 2013 में मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी ने शादी कर ली थी. आज भी उनके रिश्ते की शुरुआत फिल्म जहर से ही मानी जाती है.