जुलाई का महीना एंटरटेनमेंट से भरा रहा. बॉलीवुड, साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इन सबने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. लेकिन मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ हर फिल्म पर भारी पड़ा. हालांकि अब अगस्त के महीने में एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू चलता नजर आ रहा है. फिल्म ने 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच शानदार कलेक्शन किया है.
‘सैयारा’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी. 31 जुलाई को विजय देवराकोंडा की ‘किंगडम’ रिलीज हुई और अगस्त की शुरुआत ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज से हुई. लेकिन इन सबके बीच अश्विन कुमार की डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बाजी मार ली.
‘महावतार नरसिम्हा’ ने लगाई 190% की छलांग’महावतार नरसिम्हा’ ने सेकेंड वीकेंड भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (1 अगस्त से 3 अगस्त तक) 55 करोड़ (46.50 करोड़ नेट) रुपए का कारोबार किया. फिल्म ने ने फर्स्ट वीकेंड पर 19 करोड़ (15.85 करोड़ नेट) रुपए का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से सेकेंड वीकेंड ‘महावतार नरसिम्हा’ को पहले वीकेंड के मुकाबले 190 पर्सेंट का इजाफा मिला है.
सेकेंड वीकेंड पर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इन फिल्मों को पछाड़ा
महाकाव्य एनिमेटेड भक्ति एक्शन ड्रामा फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस कलेक्शन के साथ वीकेंड पर दूसरी कई फिल्मों को मात दे दी है.
इस लिस्ट में सन ऑफ सरदार 2, ‘धड़क 2’, ‘किंगडम’ और ‘सैयारा’ भी शामिल है.
‘महावतार नरसिम्हा’ के बाद वीकेंड पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ है.
ये फिल्म का फर्स्ट वीकेंड था जिसमें फिल्म ने 30 करोड़ (24.75 करोड़ नेट) कमाए.
‘किंगडम’, ‘सैयारा’ और ‘धड़क 2’ का रहा ऐसा हाल
तीसरे नंबर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ रही. गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने फर्स्ट डे पर 21.25 करोड़ कमाए थे. पहले दिन का कलेक्शन छोड़ दिया जाए तो शुक्रवार से रविवार तक ‘किंगडम’ ने 26.50 करोड़ (22.50 करोड़ नेट) का कलेक्शन किया था. वहीं अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ का तीसरी वीक भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा और इस फिल्म ने 23 करोड़ (19.25 करोड़ नेट) कमाए. लिस्ट में आखिरी नाम ‘धड़क 2’ का है जिसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 13.75 करोड़ (11.40 करोड़ नेट) रहा.