अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों पर जैसे जादू कर दिया है. लेटेस्ट रिलीज ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ के सिनेमाघरों में होने के बावजूद डेब्यूटेंट स्टार्स की य़े म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा हर दिन नए बेंचमार्क सेट कर रही है. हालांकि रिलीज के तीसरे मंडे इसकी कमाई में काफी गिरावट भी आई लेकिन ये 300 करोड़ के पार हो गई. यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सैयारा’ ने 19वें दिन कितनी कमाई की है? मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘सैयारा’ से साबित कर दिया है कि वे रोमांटिक फिल्मों के जादूगर हैं. इस बार उन्होंने नई स्टार कास्ट को लेकर वाणी और कृष के किरदारों की खूबसूरत लव स्टोरी को पर्दे पर उतारा और इस बार भी वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन अपना दम दिखा दिया था और तब से ये फिल्म बस दर्शकों के दिल जीत रही है.
दो हफ्ते तो इस फिल्म के लिए ब्लॉकबस्टर रहे और इसने ताबतोड़ नोट छापे. लेकिन अब ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ के आने से दर्शकों को भी फिल्मों के कई ऑप्शन मिल गए जिसके चलते ‘सैयारा’ की कमाई पर तो असर हुआ है लेकिन इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है और हर दिन करोड़ों में ही कमाई कर रही है.
‘सैयारा’ ने जहां पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ कमाए तो दूसरे हफ्ते में इसने 107.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
15वें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़, 16वें दिन 6.75 करोड, 17वें दिन 8 करोड़ और 18वें दिन 2.35 करोज़ कमाए.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 19वें दिन 2.32 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘सैयारा’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 304.32 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सैयारा’ ने 19वें दिन तोड़ दिया ‘वॉर 2’ का रिकॉर्डएक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब ‘सैयारा’ ने रिकॉर्ड नहीं बनाया है. यहां तक कि अब जब इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है तब भी ये बड़ी-बड़ी फिल्मों को रौंदकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 19वें दिन इसने ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर वॉर 2 के 303.34 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15वीं फिल्म बन गई है. अब इसके निशाने पर ‘बजरंगी भाईजान’ (320.34 करोड़) है.
ये भी पढ़ें:- ना रजनीकांत ना आमिर खान, ‘कुली’ का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे