सोनभद्र में बाढ़ का कहर, फंसे मासूम, रस्सी से खींचकर बचाई जान, वीडियो आया सामने

by Carbonmedia
()

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारी बारिश और कनहर बांध के गेट खोले जाने के कारण आई बाढ़ ने कई परिवारों को संकट में डाल दिया. कनहर बांध के पास डूब क्षेत्र में रहने वाले कम से कम पांच परिवार बाढ़ के पानी में फंस गए. पुलिस और राज्स आपदा मोचन बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्सियों और नावों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ा 
सोनभद्र जिले में कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश ने कनहर बांध का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया.16 जुलाई को बांध का जलस्तर 256 मीटर तक पहुंच गया, जिसके चलते प्रशासन को बांध के चार गेट खोलकर 1200 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा. इस पानी के तेज बहाव ने बांध के किनारे बसे डूब क्षेत्र के गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है. खासकर कनहर नदी के किनारे बसे गांवों जैसे तिलौथू और निचले इलाकों में पानी घुस गया, जिससे वहां पर रहने वाले पांच परिवार अपने घरों में फंस गए. देखें इसका वीडियो.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन परिवारों के घर बांध के डूब क्षेत्र में बने हुए हैं और प्रशासन ने बांध के गेट खोले जाने से पहले लोगों को चेतावनी दी थी. हालांकि, मुआवजे की कमी के कारण ये परिवार अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं थे. कई लोगों ने बताया कि उन्हें पहले भी ऐसी चेतावनी मिली थी, लेकिन मुआवजा और पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण वे अपने घरों में ही रह रहे थे. लेकिन जब अचानक बांध का गेट खोला गया, तब उनके घरों में भारी मात्रा में पानी भर गया और लोगों की जान पर संकट आ गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment