उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सूखे की आहट से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. बारिश की आस में लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तमाम तरह के टोटके अपनाने शुरू कर दिए है. जुलाई का महीना चल रहा है और अब तक खेतों में धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा सोनभद्र जिले में ऐसा नहीं हो सका. किसान अभी तक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपने खेतों में धान की रोपाई कर सकें. हालांकि कहीं-कहीं किसान धान की रोपाई कर रहे है. वहीं किसानों का डर सता रहा है कि कहीं मानसून धोखा न दे दे.
कृषि अधिकारी के अनुसार, जिले मे 38 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य है, उसका 5% प्रतिशत हिस्से मे रोपाई हो पाई है. अब किसान कह रहे हैं कि हालात कही विकट ना हो जाए. बारिश में देर होने का असर खरीफ की फसलों पर दिखने लगा है. अन्य स्रोत से सिंचाई के कारण किसानों की घरों मे रखे अनाज व रुपये खाली हो गए और वे कर्जदार हो गए हैं.
जिले के 2 लाख अधिक किसान प्रभावितउत्तर प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक किसानों के लिए इस साल मानसून की दोहरी मार झेल रहे हैं. मानसून के मौसम में केवल दो सप्ताह शेष हैं और देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में वर्षा की कमी शून्य से 46 प्रतिशत कम है. वहीं सोनभद्र मे लगभग 121 % प्रतिशत ही वर्षा हुई है. आँकड़ों के मुताबिक सोनभद्र मे लगभग 2 लाख से अधिक किसान है. जो मानसून में कम बरसात की मार झेल रहे हैं.
जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि सोनभद्र जिले में लोग इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं, जो आस्था का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि जिले में पिछले वर्ष में में 7.5 MM वर्षा हुई थी, इस वर्ष 23.5 MM की वर्षा हुई है. पिछले वर्ष जून में 27.50MM वर्षा हुई थी, इस वर्ष 121 MM में वर्षा हो चुकी है.
बारिश के लिए अपनाए जा रहे टोटकेबारिश न होने के कारण सूखे के आशंका से भयभीत आदिवासी किसान अब टोटके का सहारा ले रहे हैं, ताकि बारिश हो जाए. जिले में अच्छी बारिश के लिए कहीं इंद्रदेव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है, तो कहीं मेंढक-मेढकी की शादी कराकर अच्छी बारिश के प्रार्थना कर रहे हैं. जिले के आदिवासी इलाकों के हर गांव में बारिश के लिए विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत, जमानत याचिका की मंजूर
सोनभद्र में मानसून की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, बारिश के लिए अपनाए जा रहे टोटके
3