Meerut News: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड के बाद मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के नानू गांव में रहने वाली एक महिला समीना ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत की है. समीना का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी को बारह साल हो चुकी है बावजूद इसके उसका पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है, ऐसे में वो अपने पति की हत्या भी करा सकती है. जिसके बाद उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
समीना ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर सोनम रघुवंशी की तरह साजिश रचने का शक जताया है. उसने कहा कि वो पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी लेकिन अब फिर से वापस लौट आई है. जिसके बाद वो उनके दामाद शकील को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या भी कर सकती है.
‘दामाद की हत्या करा सकती है बेटी’दरअसल शामली के चौसाना चौकी क्षेत्र में गांव अलीपुरा में रहने वाले शकील की 12 साल पहले नानू गांव की युवती से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. आरोप है शकील की पत्नी के कुछ समय पहले ही पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध चल रहा है. इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो उन्होंने पत्नी के परिवारवालों को सारी बात बता दी, जिसके बाद वो अपनी बेटी को घर ले आए.
समीना ने कहा कि बेटी को घर लाने के बाद पांचवे दिन ही वो प्रेमी के साथ फ़रार हो गई और बीती रात अचानक अपने ससुराल पति के पास पहुंच गई है. आरोप है कि बेची के साथ उसका प्रेमी और कुछ अन्य लोग भी थे. सभी ने मिलकर घर में तोड़फोड़ की और देवरों के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद समीना व उसके परिवार के अन्य सदस्या वहां पहुंचे.
मां समीना ने सीधे तौर पर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी पर उसके दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले पर चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. महिला ने अपनी बेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोनम की तरह बेटी करा सकती है दामाद का मर्डर, पुलिस थाने पहुंची मां ने दर्ज कराई शिकायत
8