कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट से जुड़ी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि फिलहाल वो गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की देखरेख में भर्ती हैं और निगरानी में हैं. इस महीने की शुरुआत में 78 वर्षीय सोनिया गांधी को बेचैनी महसूस होने के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में एमआरआई स्कैन कराया गया था. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के एक नेता ने बताया कि उन्हें शिमला के छराबड़ा स्थित उनके निजी आवास से दोपहर बाद अस्पताल ले जाया गया.
आईजीएमसी के डॉक्टर ने क्या बताया ?आईजीएमसी के एक डॉक्टर ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से थोड़ा अधिक था, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि वह सामान्य और स्थिर हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रमुख मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि उन्हें कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नियमित जांच के लिए ले जाया गया था.
ऊना दौरा बीच में छोड़ सीएम सुक्खू पहुंचे शिमलाआईएएनएस के अनुसार एक कांग्रेस नेता ने कहा कि सोनिया गांधी की स्थिति के बारे में जानने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कथित तौर पर अपनी ऊना यात्रा को छोटा कर दिया और शिमला चले आए. शिमला में उनका निवास राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट के पास छराबड़ा में स्थित है और इसमें विशिष्ट ग्रे स्लेट छतों के साथ औपनिवेशिक और स्थानीय स्थापत्य शैली का एक अनूठा मिश्रण है.
कुछ महीने पहले भी सोनिया गांधी पेट से जुड़ी समस्या के चलते दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उस समय फरवरी में उन्हें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ ने एक दिन के लिए निगरानी में रखा था.
ये भी पढ़ें:
‘इस्लाम की टकराहट हिंदुओं से नहीं, यहूदियों से…’, ईरान पर इजरायल के हमले पर क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी?
सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा
10