हरियाणा के भिवानी जिले की मनीषा मौत प्रकरण में सोशल मीडिया पर बीते तीन दिनों से युवती की सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। लगातार कई तरह की वीडियो और फोटो को शेयर कर लोग
श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मनीषा के लिए न्याय की मांग कर रहे। दोषियों को पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। इसी मनीषा नाम की एक युवती की सोशल मीडिया की अकाउंट ID को टैग किया जा रहा है। इसी बीच, जिस मनीषा नाम की युवती की इन तस्वीरों को भिवानी की मनीषा होने का बता कर शेयर किया जा रहा था, वो मनीषा सामने आई। जिसके बाद उसने लोगों से अपील की। युवती बोली- मेरी फोटो का लगा रहे थंबनेल मैं सभी से एक बात बोलना चाहती हूं की, मेरा फोटो और वीडियो लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर थंबनेल लगा रहे हैं। तो भाई ये मैं नहीं हूं, मैं सोनीपत से हूं वो बहन भिवानी से है, तो अपना मिसअंडरस्टेंडिंग को दूर करें प्लीज मेरा फोटो ऐसे ना डालें, सोशल मीडिया से ये मेरा निवेदन है। अपनी इस वीडियो पर युवती ने ‘आई एम मिस मनीषा शर्मा उर्फ सिया फ्रॉर्म हरियाणा सोनीपत नॉट भिवानी’ का कैप्शन दिया है। वीडियो पर क्या बोले यूजर सोनीपत की मनीषा की वीडियो सामने आने पर अनेकों यूजर्स ने कमेंट कर प्रतिक्रिया दी। अनेकों यूजर ने लिखा कि आपको अपनी आईडी कुछ दिन के लिए प्राइवेट अकाउंट कर देनी चाहिए। कुछ ने कहा कि वीडियो जारी कर सही किया बहन, आपकी बहुत सारी वीडियो डाल रखी है। बहन वो भी आपकी छोटी बहन जैसी ही है। इनके अलावा कुछ यूजर्स ने हाथ जोड़कर सहानुभूति जताई तो कुछ ने रोने के इमोजी भेजे।
सोनीपत की मनीषा की वीडियो हुई VIRAL:लोगों ने भिवानी की बताकर दी श्रद्धांजलि; लाइव आकर बोली- सभी से निवेदन, मिसअंडरस्टेंडिंग करें दूर
1