सोनीपत जिले के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक (यू.जी.) कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया जारी है, लेकिन उम्मीद के विपरीत ओपन काउंसलिंग के पहले चरण में भी छात्रों की भागीदारी बेहद कम रही। पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद खाली बची सीटों को भरने की कवायद में जुटे कॉलेजों को एक बार फिर झटका लगा है, क्योंकि अब भी 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। अब दाखिले के लिए लेट फीस के साथ प्रक्रिया जारी है। मेरिट लिस्ट में नहीं मिले पूरे दाखिले सोनीपत जिले के कॉलेजों में यू.जी. कोर्स की 13 हजार से अधिक सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया 19 मई से शुरू की गई थी। 26 जून को पहली और 3 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हुई। 7 जुलाई तक छात्रों को दाखिला लेने का समय दिया गया था। लेकिन दोनों मेरिट लिस्ट के बावजूद अधिकांश कॉलेजों में अपेक्षानुसार दाखिले नहीं हो पाए। ओपन काउंसलिंग से भी नहीं मिली राहत कॉलेज प्रशासन को उम्मीद थी कि ओपन काउंसलिंग के जरिए खाली सीटें भर जाएंगी, लेकिन पहले चरण का रिस्पॉन्स भी काफी ठंडा रहा। शुरूआत के कुछ दिनों को छोड़कर ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों की भागीदारी बेहद कम रही, जिससे कॉलेज प्रशासन चिंतित है। अब हर दिन लेट फीस के साथ हो रहा दाखिला ओपन काउंसलिंग का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो चुका है, जिसमें अब छात्र हर दिन 100 रुपए की लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं। यह प्रक्रिया 24 जुलाई तक चलेगी। यानी अब हर दिन देरी करने पर छात्रों को अतिरिक्त 100 रुपए का भुगतान करना होगा। 10 जुलाई को दोबारा ओपन हुआ पोर्टल पहले चरण की ओपन काउंसलिंग 9 जुलाई से शुरू हुई थी। इस दौरान उन्हीं छात्रों को दाखिले का मौका मिला जिन्हें मेरिट में जगह मिली थी लेकिन वे दाखिला नहीं ले पाए थे। 10 जुलाई से नए पंजीकरण के लिए पोर्टल फिर से खोला गया, जिसके तहत 11 से 17 जुलाई तक छात्रों को दाखिला लेने का अवसर मिला। कॉलेजों ने छात्रों की मदद के लिए लगाए हेल्प डेस्क दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कॉलेजों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। हिंदू कॉलेज की प्राचार्या अर्चना ने बताया कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। कॉलेज प्रशासन लगातार छात्रों को दाखिले के लिए प्रेरित कर रहा है
सोनीपत के कॉलेजों में ठंडा रहा ओपन काउंसलिंग का रिस्पांस:50 प्रतिशत से अधिक सीटें अब भी खाली; दाखिला अब लेट फीस के साथ
1