हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 9 जुलाई को आयोजित सेकेंडरी (शैक्षिक) सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रदेशभर में शांतिपूर्ण, नकल रहित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। बोर्ड प्रशासन की कड़ी निगरानी और उडऩदस्तों की सक्रियता के चलते केवल दो मामलों में अनुचित साधनों के प्रयोग की रिपोर्ट सामने आई है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेशभर के 27 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,281 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कड़ी निगरानी और व्यवस्थाओं के चलते केवल दो परीक्षार्थियों के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग करने के मामले दर्ज किए गए हैं। भिवानी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण, नकल रहित परीक्षा संपन्न बोर्ड अध्यक्ष स्वयं भिवानी के रा.व.मा.वि., हनुमान ढाणी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां परीक्षा पूरी तरह नकल रहित, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी, जिससे केंद्र की तैयारियों की सराहना की गई। पंचकुला, रोहतक और सोनीपत में भी हुई निगरानी बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने जिला पंचकुला के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जबकि उनके उडऩदस्ते ने रोहतक और सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सोनीपत के रा.क.व.मा.वि., सोनीपत-14 केंद्र पर दो छात्रों के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग के मामले सामने आए। नूँह के केंद्रों का भी औचक निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं रही दुरुस्त बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के नेतृत्व में गठित हरियाणा प्रशासनिक सेवा (ह.प्र.से.) के उडऩदस्ते ने जिला नूँह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर चाकचौबंद व्यवस्था थी और परीक्षाएं नकल रहित तथा सुचारू रूप से संचालित हो रही थीं।
सोनीपत के परीक्षा केंद्र पर दो नकलची पकड़े:प्रदेश में 1,281 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा; केवल 2 नकल के मामले मिले,उड़नदस्तों ने रखी पैनी नजर
4