सोनीपत पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर एक युवक को कंबोडिया भेजकर बंधक बनाने और उसके परिजनों से रुपए मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
थाना मुरथल में दर्ज शिकायत के अनुसार, रेवली गांव निवासी सीताराम को 26 फरवरी 2025 को फाजिलपुर के मंजीत उर्फ मोटा ने एजेंट सुशील से मिलवाया था। आरोपियों ने युवक को दिल्ली से बैंकॉक होते हुए कंबोडिया भेज दिया, जहां उसे बंधक बना लिया गया। पीड़ित ने व्हाट्सएप कॉल पर अपने परिजनों को बताया कि कंपनी के लोग उसे रोजाना प्रताड़ित कर रहे हैं। 6 अप्रैल को पीड़ित के भाई धर्मेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। थाना मुरथल के उप निरीक्षक तेजप्रकाश की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर हिसार जिले के दो आरोपियों – दहिमा गांव निवासी सुशील और कवांरी गांव निवासी विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
सोनीपत के युवक को विदेश में बंधक बनाया:परिजनों से मांगे रुपए, दो गिरफ्तार; कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे
1