सोनीपत जिला कोर्ट परिसर में सोमवार को कोर्ट कॉमन रूम में बैठे वकील राकेश कुमार पर उनकी पत्नी के परिजनों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश की पत्नी भी वकील है और उनका वैवाहिक विवाद ल रहा है। इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना पर बार एसोसिएशन ने रोष जताया है। जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार और उनकी पत्नी दोनों ही सोनीपत कोर्ट में वकालत करते हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों एक ही परिसर में आसपास में ही बैठते हैं। सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। आरोप है कि इसके बाद प्रीति ने अपने परिजनों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अचानक वकील राकेश कुमार पर हमला कर दिया। इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शी वकील मीनू के अनुसार, घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी वकीलों ने तत्काल घायल राकेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच उनकी टेबल पर रखे सामान को भी तोड़ दिया गया। पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं तोड़फोड़ करती हुई दिख रही हैं। एक दूसरे वीडियो में वकील राकेश कुमार खून से लथपथ हे। बार एसोसिएशन का कड़ा विरोध वकील से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद वकीलों में भारी रोष है। बार एसोसिएशन ने इस हमले को न्याय व्यवस्था की गरिमा पर सीधा प्रहार बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बार एसोसिएशन ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी न्यायिक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से कड़ा करने की मांग भी की गई है। बार एसोसिएशन ने कहा के यह घटना न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने केवल आश्वासन देकर टालता रहा। वकीलों का कहना है कि अब किसी भी कीमत पर समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सोनीपत कोर्ट परिसर में वकील पर हमला:एडवोकेट पत्नी से हुई थी कहासुनी; परिजनों ने फोड़ा सिर, जमकर की तोड़फोड़
1
previous post