सोनीपत कोर्ट परिसर में एक वकील ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर फरसा, चाकू और हैलमेट से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट राकेश की शिकायत पर थाना शहर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई देवेंद्र को सौंपी गई है। वकील राकेश गोहाना के गांव मुडलाना का रहने वाला है और उसने शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी प्रीति दोनों ही पेशे से वकील हैं और सोनीपत कोर्ट में वकालत करते हैं। दोनों के बीच तलाक संबंधी मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। राकेश ने बताया कि दोनों की सीट भी कोर्ट हॉल में एक ही (सीट नंबर 62A) है, जिसको लेकर भी अक्सर विवाद होता रहा है। हमले का आरोप
राकेश के अनुसार, 28 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे जब वे सीट पर बैठे थे, तो उनकी पत्नी प्रीति ने फोन कर अपने भाई सचिन, मीत, बुआ का लड़का छांगा, बुआ प्रवीन और 3-4 अन्य लोगों को बुला लिया। सभी लोग फरसा और चाकू जैसे हथियारों से लैस होकर कोर्ट परिसर में पहुंचे। राकेश ने आरोप लगाया कि सचिन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फिर हेलमेट से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर गिर पड़े। वकीलों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
राकेश ने बताया कि अन्य वकीलों ने मौके पर आकर बीच-बचाव किया, जिससे उनकी जान बच सकी। आरोपी धमकी देते हुए कोर्ट परिसर से फरार हो गए। शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों की मंशा जान से मारने की थी और उनके पास घातक हथियार भी थे। पुलिस ने किया मामला दर्ज
शिकायत मिलने के बाद ASI विजेंद्र सिंह, पीपी कोर्ट कॉम्प्लेक्स ने मौके पर राकेश से शिकायत ली और उसे उच्च अधिकारियों को भेजा। प्राथमिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(3), 190, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। FIR नंबर भी जारी कर दिया गया है और मामले की तफ्तीश SI देवेंद्र द्वारा शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है। घटना कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर घटी है, इसलिए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। आरोपियों की पहचान करने के बाद जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
सोनीपत कोर्ट में वकील पर हमले में FIR दर्ज:एडवोकेट का आरोप, पत्नी ने बुलाए हमलावर; परिजनों ने फोड़ा सिर, जमकर की तोड़फोड़
1