सोनीपत खानपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी रोड पर कई फुट पानी:टूटी सडक के लिए मंत्री अरविंद से हाथ जोडकर अपील; लोगों ने किया प्रोटेस्ट, मरीज हो रहे चोटिल

by Carbonmedia
()

गोहाना के खानपुर गांव में मुख्य सड़क लंबे समय से गहरे गड्ढों और कई फुट तक भरे पानी के कारण जर्जर हालत में है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना खानपुर मेडिकल अस्पताल, यूनिवर्सिटी और तहसील तक सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। लेकिन सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों और गंदे पानी में छात्राओं ने किया विरोध सड़क की बदहाली से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली छात्राएं और महिलाएं हैं। छात्राओं का कहना है कि स्कूल जाते समय कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार गिरने से चोट भी लग चुकी है। ग्रामीणों और छात्राओं ने गड्ढों में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका कहना है कि अधिकारी वर्षों से समस्या से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण सामग्री का आरोप गांव के पवन मलिक का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि बार-बार सड़क बनती है और हर बार जल्दी टूट जाती है क्योंकि उसमें घटिया स्तर का मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक बार सही क्वालिटी की सामग्री लगाई जाए तो सालों तक टिकने वाली सड़क बन सकती है। मंत्री से लगाई गुहार, दो किलोमीटर सड़क टूटी ग्रामीण यशपाल मलिक ने मंत्री अरविंद शर्मा से हाथ जोड़कर सड़क बनाने की अपील की है। उनका कहना है कि करीब 2 किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह टूटी हुई है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। रोजाना सैकड़ों मरीज, स्कूली बच्चे और आम लोग इस सड़क से गुजरते हैं और हादसों का खतरा झेलते हैं। छात्रा रिया ने कहा कि कई फुट पानी में से गुजरना पड़ता है और आए दिन हादसे हो रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment