सोनीपत के जाहरी गांव में बारिश के बाद गाँव का जोहड़ ओवर फ्लो हो ग़या है।गंदे पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के बाद गलियों और घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज ग्रामीणों ने पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया और प्रशासन से समाधान की मांग की। गंदे पानी में चारपाई डालकर किया विरोध प्रदर्शन जाहरी गांव में ग्रामीणों और पार्षद संजय बड़वासनी ने गंदे पानी से भरी गलियों में चारपाई और कुर्सियां डालकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों को मजबूत करने की बात तो करती है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा। हर बार वादे होते हैं, लेकिन समाधान नहीं निकलता। हरियाणा सरकार और प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप प्रदर्शन कर रहे पार्षद ने आरोप लगाया कि सरकार गंदे पानी की निकासी के लिए कोई पुख्ता योजना नहीं बना रही है। गांव के हालात नारकीय हो चुके हैं और लोग बीमारियों के खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं। उन्होंने पंचायत को इस काम में सहयोग देने की भी मांग की। गांव का पुराना जोहड़ बारिश में ओवरफ्लो दो दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते गांव के प्राचीन मंदिर वाले जोहड़ में पानी भर गया और वह ओवरफ्लो हो गया। ओवरफ्लो के कारण पानी गलियों और घरों में घुस गया, जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। गंदे पानी से बदबू और बीमारियों का खतरा गांव में पिछले दो दिनों से गंदा पानी जमा है, जिससे बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों को डर है कि इससे डेंगू, मलेरिया और त्वचा संबंधी रोग फैल सकते हैं। प्रशासन से की गई ये मांगे पार्षद संजय बड़वासनी ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द गांव की नालियों और ड्रेनों की सफाई कराई जाए। जहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, वहां ऑप्शनल व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो हालात और खराब हो सकते हैं। इस प्रदर्शन में गांव के प्रवीण, संदीप, राजेश, कुलदीप सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक आवाज में कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, प्रशासन को ज़मीन पर काम करना होगा।
सोनीपत गंदे पानी में चारपाई डालकर बैठे ग्रामीण,VIDEO:बारिश के बाद गांव का जोहड ओवरफ्लो; गलियाें और घर में घुसा गंदा पानी
3