डीसी के पीए शशांक के रिश्वत मामले से जुड़े हुए 76 कर्मचारियों के नए नाम मिले हैं। डीसी कार्यालय के 76 लोग एसीबी की रडार पर है और उनका लेन -देन मिला है। एसीबी सभी के अकाउंट की हिस्ट्री खंगाल रही है कि पैसा किसलिए लेनदेन किया गया था। पहले 8 नाम सामने आए थे। जिनमें आरोपी नाजिर शाखा, डीसी कार्यालय में कार्यरत सहायक हरीश कुमार, DITS से जुड़े ऑपरेटर अनूप सिंह, अखिल, दीपांशु और चालक प्रवीण कुमार के नाम आए थे। लेकिन अब जैसे ही जांच एजेंसी आगे बढ रही है, यह लिस्ट लंबी होती जा रही है। नाम सामने आते ही कुछ कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं तो कई बीमार हो गए हैं। आरोपी शशांक को 5 जुलाई को सोनीपत की कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी तक जांच में मिले सबूतों को लेकर कोर्ट के सामने खुलासा किया जाएगा। राजनीतिक रसूखदारों का हाथ
एडवोकेट राजेश दहिया ने खुलासा किया कि आरोपी शशांक शर्मा बीते आठ सालों से डीसी कार्यालय की एक ही सीट पर बना हुआ था। उनका दावा है कि शशांक को इस पद पर बनाए रखने के पीछे कुछ राजनीतिक रसूखदारों का हाथ था। लगातार इतने लंबे समय तक एक ही जगह जमे रहना, कहीं न कहीं सत्ता के संरक्षण की ओर इशारा करता है। आठ वर्षों से एक ही सीट पर जमे शशांक के खिलाफ करोड़ों रुपए के लेन-देन और घूसखोरी के संगीन आरोप सामने आए हैं। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पूरे डीसी ऑफिस के भीतर फैले भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। जांच में 76 कर्मचारियों का लेन-देन सामने आया है, जिनमें ड्राइवर से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं। 76 नए लोगों से मिले ट्रांजैक्शन, डीसी के ड्राइवर भी शामिल जांच एजेंसी द्वारा जब शशांक के बैंक खातों की पड़ताल की गई, तो 76 अलग-अलग लोगों से उसके खाते में कुल 76 लाख रुपए ट्रांसफर पाए गए। इन लेन-देन में डीसी कार्यालय के दो ड्राइवरों समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन हुई है। इससे पहले 8 निजी और सरकारी कुछ नाम जो सामने आए थे। पहली लिस्ट में ये नाम सामने आए थे, शशांक का रिश्वत का नेटवर्क … निजी लोगों से लिए रुपए का हिसाब आया सामने सरकारी कर्मचारियों के अलावा, आरोपी शशांक ने अपने निजी संपर्कों से भी कई बार मोटी रकम प्राप्त की। जांच एजेंसी मामले को लेकर पूरी पूछताछ कर रही है और सम्मिलित लोगों को भी जांच में शामिल कर आगे की कार्रवाई अमल में लेगी। इसके अलावा अब 76 सरकारी और गैर सरकारी लोगों द्वारा लेन-देन करने का खुलासा हुआ है। अभी लिस्ट तैयार कर ली गई है। सभी के कनेक्शन को जांचा जा रहा है। डीसी का पूरा स्टाफ शक के घेरे में, फरार और बीमार होने लगे कर्मचारी एडवोकेट राजेश ने बताया कि जिन लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं, उनमें से कई छुट्टी का बहाना बनाकर फरार हो गए हैं। कुछ कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाकर जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि डीसी कार्यालय का पूरा स्टाफ भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क में कहीं न कहीं शामिल रहा है। पैसों के बदले लगते थे रजिस्ट्री क्लर्क और आरसी पदाधिकारी राजेश दहिया ने यह भी आरोप लगाया कि सोनीपत की अलग-अलग तहसीलों और विधानसभा क्षेत्रों में आरसी (रजिस्ट्री क्लर्क) की नियुक्ति के लिए भी घूस का खेल चलता था। शिकायतकर्ता जितेंद्र से राई तहसील में क्लर्क लगाने के लिए ₹5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। ड्राइविंग लाइसेंस की सीटें भी बिकती थीं राजेश दहिया ने कहा है कि जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि डीसी कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाली सीटें भी पैसे लेकर बांटी जाती थीं। एडवोकेट राजेश ने बताया कि इन सीटों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए मोटी रकम ली जाती थी। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा था और कई लोग इसका हिस्सा बने हुए थे। 76 लोगों की सूची तैयार, जल्द होंगे और खुलासे जांच एजेंसी ने शशांक शर्मा से जुड़े सभी बैंक ट्रांजैक्शन को खंगालते हुए 76 लोगों की सूची तैयार की है। इस लिस्ट में शामिल सभी व्यक्तियों के नाम, ट्रांजैक्शन की तारीख, राशि और स्रोत को विस्तार से दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और रसूखदारों की भूमिका सामने आ सकती है।
जाने क्या था शशांक की गिरफ्तारी का पूरा मामला ACB के मुताबिक, DC का सहायक सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारी जितेन्द्र को राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क के रूप में ट्रांसफर कराने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांग रहा था।शशांक शर्मा को ₹3.50 लाख की रिश्वत के साथ डीसी डॉ मनोज यादव के कार्यालय से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अब 5 जुलाई को उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट में कई और बड़े नाम सामने लाए जाएंगे।
सोनीपत डीसी के पीए का रिश्वतकांड:ऑफिस से जुड़े 76 लोग एसीबी की रडार पर; खातों की जांच के लिए लिस्ट तैयार
2