सोनीपत में डीसी सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कार्यालयों में स्वच्छता एवं व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यालयों में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालयों में रिकॉर्ड प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से रखे जाएं और जिन पुराने रिकॉर्ड का कंप्यूटरीकरण हो चुका है, उन्हें नियमानुसार निपटान किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को भेजे गए पत्रों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सारवान ने कहा कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ निर्धारित समय-सीमा में पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और आम नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। शौचालयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिदिन उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
सोनीपत डीसी ने किया लघु सचिवालय का निरीक्षण:रिकॉर्ड प्रबंधन और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश, बोले- लापरवाही पर होगी कार्रवाई
1