हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई. यहां एक नाबालिग बेटी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने ही पिता की हत्या करवा दी. अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसने इस रूह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया.
फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग लड़की सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. बाकी दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर गया लिया है,
सिर, कमर और गर्दन पर चोट के निशानदरअसल, 30 जुलाई को सोनीपत के छतेहरा गांव के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव गल-सड़ चुका था. चेहरा खराब हो चुका था, जिस कारण शव की पहचान नहीं हो सकी थी. बॉडी पर चोट के निशान थे. कुंडली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गर्दन, सिर और कमर में चोट के निशान मिले.
सिर पर वार कर हत्यापोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी धारदार हथियार से वार किए जाने की बात सामने आई. मृतक के हाथ पर कुलदीप लिखा था. पुलिस की छानबीन के बाद मृतक की पहचान अकबरपुर बारोटा गांव निवासी कुलदीप (40) के रूप में हुई थी. जब पुलिस ने मामले में जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अकबरपुर बारोटा गांव निवासी कुलदीप की हत्या उसी की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से कराई थी.
नाबालिग ने खुद बनाया पिता की हत्या का प्लानइसकी योजना भी नाबालिग ने अपने सगे चाचा की एकेडमी में बनाई थी. हत्या की आरोपी बेटी और उसका प्रेमी दोनों बॉक्सिंग के खिलाड़ी हैं. वे दोनों मृतक कुलदीप के भाई संदीप की एकेडमी में बॉक्सिंग सीख रहे थे. यहीं पर दोनों के बीच प्यार हुआ था.
शादी के खिलाफ होते पिता, इसी डर से करवा दी हत्या!पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक कुलदीप का छोटा भाई संदीप गांव में ही बॉक्सिंग की अकादमी चलाता है. यहां पर गांव का सुमित भी खेलने के लिए आता था. सुमित और नाबालिग आरोपी लड़की शादी करना चाहते थे. लड़की को डर था कि उसके पिता इस शादी के खिलाफ हो जाएंगे. इसी वजह से उसने प्रेमी सुमित से अपने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. सुमित ने अपने दोस्त जसविंदर को तैयार किया और दोनों ने मिलकर कुलदीप की हत्या कर दी.
सोनीपत पुलिस ने दी यह जानकारीमामले में जानकारी देते हुए डीसीपी प्रबीना ने बताया कि कुलदीप की हत्या का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया था. हत्या उसी की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी सुमित से करवाई थी. ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और कुलदीप इन्हें रोकता था. सुमित और उसके दोस्त जसविंदर को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की रिमांड पर लिया गया है.
सोनीपत: नाबालिग बेटी ने की अपने पिता की हत्या! शादी करने के लिए बॉयफ्रेंड संग रची साजिश
1