सोनीपत नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। निगम में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए प्रॉपर्टी आईडी में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। शिकायतों के बाद जांच कराए जाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसमें निगम कमिश्नर ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी गड़बड़ी की शिकायतें लगातार कमिश्नर के पास पहुंच रही थीं। शिकायतों में बताया गया कि असली मालिक की जगह प्रॉपर्टी किसी और के नाम चढ़ा दी जाती है, जिसके बाद उस प्रॉपर्टी को बेच दिया जाता है। इससे असली मालिक को कानूनी और आर्थिक दोनों नुकसान उठाने पड़ते हैं। लॉगिन जांच से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा कमिश्नर हर्षित कुमार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मेकर और चेकर की लॉगिन आईडी से पास हुई फाइलों की जांच कराई। जांच में पाया गया कि चेकर की सीट पर तैनात सहायक सोनू और क्लर्क सुनील हुड्डा के लॉगिन से जिन फाइलों को पास किया गया था, उनमें से कई फाइलों में आईडी पर गलत नाम चढ़ा हुआ मिला। इस पुष्टि के बाद दोनों को चार्जशीट किया गया। फर्जी दस्तावेजों की जांच में मिली चूक प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए आवेदन की प्रक्रिया के तहत पहले फाइल मेकर के पास जाती है, जो दस्तावेज जांच कर उसे चेकर को भेजता है। चेकर नियमों के अनुसार अंतिम निर्णय लेता है। परंतु निगम में इस प्रक्रिया को ताक पर रखकर फाइलों को बिना पर्याप्त दस्तावेजों के पास किया गया। जिससे फर्जी आईडी तैयार कर दूसरे के नाम से संपत्तियां चढ़ाई गईं। तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज गड़बड़ी की जांच पूरी होने के बाद निगम कमिश्नर ने चेकर सीट पर कार्यरत सहायक सोनू और क्लर्क सुनील हुड्डा को चार्जशीट कर दिया है। वहीं, मेकर की सीट पर कार्यरत क्लर्क अजय कुमार को अन्य मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कमिश्नर ने दिए पारदर्शिता के निर्देश कमिश्नर हर्षित कुमार ने स्पष्ट किया है कि निगम में पारदर्शिता और नियमों के पालन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी शिकायतों की जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता को भरोसा दिलाया गया है कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो, इसके लिए सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।
सोनीपत निगम में दो क्लर्क चार्जशीट, एक को शोकॉज नोटिस:चेकर और मेकर की लॉगिन आईडी से हो रही गड़बड़; कमिश्नर ने पकड़े
1