सोनीपत में पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS) के नेतृत्व में सोनीपत पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जुलाई माह में 40 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लगभग 10 लाख रुपये कीमत के ये मोबाइल फोन बुधवार को साइबर सेल कार्यालय, राई में आयोजित एक समारोह में उनके मालिकों को सौंप दिए गए। पुलिस उपायुक्त साइबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. (IPS) और सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल और उनकी टीम ने विशेष तकनीकी अभियान चलाया। टीम ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से विभिन्न ब्रांड्स के ये मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके वैध मालिकों को सौंपने का कार्यक्रम साइबर सेल कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां उप निरीक्षक कमल सिंह ने औपचारिक रूप से सभी फोन उनके मालिकों को सुपुर्द किए। एक महीने में ये दूसरा मौका है जबकि पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के गुमशुदा फोन बरामद करके मालिकों को सौंपे हैं।
सोनीपत पुलिस ने बरामद किए 10 लाख के गुमशुदा मोबाइल:40 फोन मालिकों को सौंपे; एक महीने में दूसरी बार लोगों को राहत
1