सोनीपत में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में विभिन्न ब्रांचों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के प्रिंसिपल अनिल सहरावत ने यह जानकारी दी। प्रिंसिपल सहरावत ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsonipat.ac.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ या तो ऑनलाइन admissiongps25@gmail.com पर भेज सकते हैं या फिर स्वयं संस्थान में जाकर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेरिट लिस्ट 6 अगस्त को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों को उसी दिन शुल्क जमा करवाना होगा, जिसमें छात्रों के लिए 4600 रुपये और छात्राओं के लिए 3100 रुपये निर्धारित किए गए हैं। समय पर शुल्क जमा न करवाने पर सीट रद्द कर दी जाएगी। दाखिले से संबंधित विस्तृत पात्रता शर्तों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.hstes.org.in पर उपलब्ध डिप्लोमा प्रॉस्पेक्टस 2025-26 का अध्ययन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 0130-2246757 पर संपर्क किया जा सकता है।
सोनीपत पॉलिटेक्निक में एडमिशन 5 अगस्त तक:वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर जीमेल पर भेजें; 6 को आएगी मेरिट लिस्ट
1