सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने आज बहालगढ़ चौक में एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त ममता सिंह और पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेन्द्र कादयान के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान, सड़क पर लगी रेहड़ियां और अनधिकृत पार्किंग को हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस थाना के सह प्रभारी की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। सभी ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दुकानदारों और आम जनता को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखें अतिक्रमण हटाओ अभियान के कुछ PHOTOS… सोनीपत, विशेषकर NH 44 के बहालगढ़ चौक पर यह समस्या अधिक थी, जहां दुकानदार न केवल अपना सामान सड़क पर रखते हैं बल्कि रेहड़ी वालों से किराया लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा भी देते हैं। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने बताया कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जल्द ही अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़े करें। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, क्योंकि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। पुलिस के अनुसार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सोनीपत में अतिक्रमण पर तीसरी बार पुलिस कार्रवाई:बहालगढ़ चौक पर अवैध दुकानें और रेहड़ियां हटाईं; अनधिकृत पार्किंग पर भी एक्शन
2