सोनीपत में सोमवार को अनुसूचित जातियों और जनजातियों के अधिकारों की रक्षा और अत्याचारों की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीसी डॉ. मनोज कुमार ने की। बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त 11 आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और पीड़ितों को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। डीसी ने मीटिंग में से कहा… डीसी बोले- लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करें मीटिंग में डीसी ने कमेटी के गैर-सरकारी सदस्यों और संबंधित विभागों से सरकारी योजनाओं और सहायता सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। बैठक में एसीयूटी योगेश दिल्हौर, जिला कल्याण अधिकारी पवन कुमार, लेखाकार दीपक शर्मा सहित कमेटी के अन्य सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि अधिनियम का उद्देश्य पीड़ित वर्ग को केवल कानूनी सहायता देना ही नहीं, बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान करना है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसे ही किसी मामले की एफआईआर दर्ज होती है, उसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दी जाए ताकि पीड़ित को समय रहते राहत दी जा सके।
सोनीपत में अनुसूचित जाति के अधिकारों पर मीटिंग:डीसी ने 11 आवेदनों पर की चर्चा; बोले- FIR होते ही संबंधित विभाग को सूचना दें
9