सोनीपत में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को गांव गढ़ी केसरी में सुरक्षा इन्क्लेव के सामने लगभग 5 एकड़ राजस्व भूमि पर बन रहे 11 डीपीसी और एक बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया। विभाग की इन्फोर्समेंट टीम ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई में और अधिक सख्ती बरती जाएगी। जनता को जागरूक करने के लिए सभी अवैध कॉलोनियों में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सोनीपत प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। प्लॉट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है। नागरिक अवैध कॉलोनियों से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह के निर्देश पर उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में की गई है।
सोनीपत में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई:5 एकड़ में बने प्लॉट और रास्ते ध्वस्त; डीटीपी की चेतावनी- FIR दर्ज कराएंगे
5