सोनीपत में जिला प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। खरखौदा तहसील के गांव पीपली में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो और मिमारपुर की संयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक ट्रक को पकड़ा। दोनों वाहनों को थाना खरखौदा में सीज कर दिया गया है। सोनीपत के सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। हरियाणा सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग की टीमें राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात हैं। जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की अधिक संभावना है, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीसी ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन की सूचना तत्काल जिला खनन विभाग कार्यालय या खंड स्तर पर सहायक खनन अभियंता कार्यालय को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सोनीपत में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई:खरखौदा में जेसीबी और ट्रक जब्त; DC बोले- संवेदनशील क्षेत्रों में कर रहे विशेष निगरानी
1