सोनीपत हेल्थ विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने बस स्टैंड सोनीपत के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी अवैध रूप से एमटीपी किट बेच रहा था और मौके पर ही हेल्थ विभाग ने पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचना दी। सिविल सर्जन सोनीपत डॉ. ज्योत्सना को जानकारी मिली थी कि खरखौदा का रहने वाला एक व्यक्ति नरेला से गर्भपात की अवैध दवाइयों की सप्लाई करता है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें डॉ. नितिन फलसवाल, डॉ. योगेश दहिया, डॉ. अनमोल और श्री मुंशी राम को शामिल किया गया। नकली ग्राहक के जरिए की गई जाँच हेल्थ विभाग की टीम ने योजना के तहत एक महिला ग्राहक के माध्यम से आरोपी दलाल भूपेंद्र से संपर्क किया। भूपेंद्र ने महिला से शाम 7 बजे बस स्टैंड सोनीपत पर मिलने का समय तय किया। इसके बाद टीम ने महिला ग्राहक को साथ लेकर बस स्टैंड पर निगरानी शुरू कर दी। एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी रात करीब 9 बजे दलाल भूपेंद्र गर्भपात की दवाइयों की किट लेकर बस स्टैंड सोनीपत पहुंचा। उसने मिथ्या ग्राहक को किट सौंपी और 1000 रुपये लिए। तभी पहले से घात लगाकर बैठी टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। थाना में दर्ज हुई FIR हेल्थ विभाग की टीम ने आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ सिविल लाइन थाना सोनीपत में एफआईआर दर्ज कराई है। टीम का कहना है कि अवैध गर्भपात की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
–
सोनीपत में अवैध गर्भपात किट का धंधा पकड़ा गया:हेल्थ विभाग की रेड; दवाइयां बेचते दलाल को रंगे हाथों पकड़ा
9