सोनीपत के गोहाना में पुलिस और वकीलों के बीच टकराव ने गंभीर रूप ले लिया है। मंगलवार शाम को सिटी थाना गोहाना में वकीलों के साथ हुई कथित मारपीट के बाद बार एसोसिएशन गोहाना ने वर्क सस्पेंड (हड़ताल) का ऐलान कर दिया है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक जूनियर वकील को थाने में ले जाकर पीटा और जब अन्य वकील विरोध जताने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामला क्या है
प्रधान एडवोकेट संदीप पुनिया गोहाना ने बताया शाम के समय उनका साथी वकील अंकित अपने घर जा रहा था तो इस दौरान पुलिस का कोई काफिला आ रहा था। जहां एडवोकेट अंकित को तुरंत बाइक हटाने के लिए बोला। अंकित ने तुरंत ब्रेक लगाकर साइड लगाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर थप्पड़ मार दिया। मौके पर चालान भी कर दिया। जिसके चलते विवाद हो गया और आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्ष में बहस शुरू हुई तो पुलिस ने एडवोकेट अंकित को थाने ले गई। उसके बाद अन्य वकील उनके पक्ष में आए तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसी को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। आरोप लगाया गया है कि चालान भी किया गया। थाने में मौजूद अन्य वकीलों से भी मारपीट का आरोप वकीलों का आरोप है कि थाने में जब पुलिस ने उस वकील को हिरासत में लिया तो कुछ देर बाद अन्य सात से आठ वकील वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों से पूछा कि बिना किसी FIR के उन्हें हिरासत में लिया । वकीलों का आरोप है कि पूछताछ करने पर पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई हैं। वकीलों का कहना है कि थाने में हुई इस बर्बरता के बाद सभी घायल वकीलों को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया। स्थिति गंभीर होने पर दो से तीन वकीलों को पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद अस्पताल में भारी संख्या में वकील जुटे और नाराजगी जताई। बार प्रधान का आरोप: SHO समेत पुलिसकर्मियों ने की बर्बरता गोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान और अन्य वरिष्ठ वकीलों ने सिटी थाना SHO पवन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले एक जूनियर वकील को मारा गया और बाद में थाने में मौजूद कई अन्य वकीलों को भी बेरहमी से पीटा गया। आज गोहाना समेत जिले में वर्क सस्पेंड, राज्यस्तरीय हड़ताल की चेतावनी गोहाना बार एसोसिएशन ने आज वर्क सस्पेंड (हड़ताल) की घोषणा की है। बार एसोसिएशन गोहाना के प्रधान संदीप पुनिया ने बताया कि आज बैठक रखी गई है। आज सोनीपत जिले के सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों का कहना है कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन हरियाणा स्तर तक फैल सकता है। बार एसोसिएशन ने डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखकर SHO और शामिल पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की चुप्पी, आधिकारिक पक्ष का इंतजार इस पूरे मामले पर अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की शुरुआत कैसे हुई और पुलिस को क्यों मारपीट करनी पड़ी। पुलिस का पक्ष आने के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।
सोनीपत में आज वकीलों की हड़ताल:गोहाना पुलिस के खिलाफ एकजुट; वकील के साथ मारपीट कर चालान का आरोप; बैठक कर लेंगे बड़ा फ़ैसला
2