सोनीपत जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नई पहल शुरू की है। ‘प्रशासन से परिचय’ नामक इस कार्यक्रम के तहत टॉपर छात्रों को जिला स्तर पर विभिन्न अधिकारियों और कार्यालयों के कार्यों को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। जी के तहत पर खरखौदा और फरमाना पीएम श्री स्कूलों से विद्यार्थी जेबीएम कंपनी से शुरुआत की है। इसके बाद नगर निगम में जॉइंट कमिश्नर कार्यालय पहुंचेंगे और इस प्रकार से पूरे दिन का शेड्यूल निर्धारित किया गया है जिसमें बच्चे प्रशासन की विभिन्न कार्यशैली और कामकाज को देखेंगे। आज कार्यक्रम की शुरुआत जेबीएम कंपनी से की गई है और बच्चों को कूडे से बनने वाली बिजली और प्लांट से संबधित जानकारी दी गई है। इसके बाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय में प्रशासनिक ढांचे, नागरिक सुविधाओं और नगर निगम के कार्यों के बारे में बताया जाएगा। अधिकारी बच्चों को बताएंगे कि किस प्रकार सफाई व्यवस्था, जल निकासी, टैक्स कलेक्शन और अन्य कार्य नगर निगम द्वारा संचालित किए जाते हैं। समाधान शिविर और जिला परिषद का दौरा नगर निगम के बाद विद्यार्थियों को डीसी द्वारा आयोजित होने वाले समाधान शिविर में ले जाया जाएगा, जहां वे शिकायत निवारण की प्रक्रिया को नजदीक से देखेंगे।
इसके बाद लगभग दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक विद्यार्थी जिला परिषद के सीईओ कार्यालय पहुंचेंगे और वहां अधिकारियों के बीच रहकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझेंगे। राजस्व विभाग और ई-दिशा केंद्र की जानकारी दोपहर 2 से 2:30 बजे तक छात्रों को जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां वे भूमि, संपत्ति और राजस्व मामलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
इसके बाद विद्यार्थी ई-दिशा केंद्र पहुंचेंगे और यहां मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस तथा सरल पोर्टल जैसी सेवाओं के बारे में सीखेंगे। करीब 3 से 4 बजे के बीच विद्यार्थियों को डीसीपी वेस्ट कार्यालय ले जाया जाएगा। यहां उन्हें पुलिसिंग व्यवस्था और कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी जाएगी। हर ब्लॉक के छात्रों को मिलेगा अवसर डीसी सुशील सारवान ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर ब्लॉक से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के टॉपर विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। आज की शुरुआत खरखौदा ब्लॉक के फरमाना और खरखौदा पीएम श्री स्कूल से हुई है।आगे चलकर इस कार्यक्रम को अन्य सरकारी स्कूलों तक भी विस्तारित किया जाएगा। छात्रों के लिए बड़ा अनुभव डीसी का कहना है कि इस पहल से विद्यार्थियों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उन्हें प्रशासन की कार्यप्रणाली, उद्योग, कृषि और शिक्षा संस्थानों की वास्तविक तस्वीर देखने का अवसर मिलेगा। इससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक और जिम्मेदार नेता बन सकेंगे।
सोनीपत में आज से शुरू हुआ ‘प्रशासन से परिचय’ कार्यक्रम:दो स्कूलों के स्टूडेंटस पहुंचे सरकारी कार्यालय; मेधावी छात्रों के लिए सोनीपत डीसी की पहल
7