सोनीपत में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से आयोजित की जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कुल 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन चरणों में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी आयोजित होगी। जिले में 42 केंद्रों पर 26 हजार अभ्यर्थी देंगे एचटेट परीक्षा सोनीपत में 30 और 31 जुलाई को कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर एचटेट परीक्षा करवाई जाएगी। इन केंद्रों पर 26 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी, जिनमें पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी परीक्षाएं शामिल हैं। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा व निगरानी के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। एचटेट परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होगा। तीसरे चरण यानी पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को शाम 3 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 7,191 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे चरण यानी टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 12,504 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पहले चरण यानी पीआरटी की परीक्षा 31 जुलाई को ही शाम 3 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 6,305 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीसीटीवी, जैमर, बायोमेट्रिक और मेटल डिटेक्टर से होगी निगरानी परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, जैमर, मेटल डिटेक्टर और बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच, बायोमीट्रिक सत्यापन व अंगूठे के निशान की रिकॉर्डिंग की जाएगी। प्रवेश के लिए दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें मूल प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी में से कोई एक असली पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की डिवाइस साथ लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी वाले कर्मियों के अलावा अन्य का प्रवेश वर्जित उपायुक्त सुशील सारवान ने परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। 30 जुलाई को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक और 31 जुलाई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ये आदेश प्रभावी रहेंगे। जिन कर्मियों की ड्यूटी नहीं है, उनका परीक्षा केंद्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में हथियार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, चाकू आदि ले जाने पर रोक रहेगी। साथ ही पांच या इससे अधिक लोगों का एकत्रित होना और फोटोकॉपी, जेरॉक्स व फैक्स की दुकानें संचालित करना भी प्रतिबंधित रहेगा। नकल पर नकेल कसने को 220 उड़नदस्ते तैनात प्रदेशभर में एचटेट परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 220 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। ये उड़नदस्ते सभी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर निगरानी रखेंगे।
सोनीपत में आज से HTET की परीक्षा, दो दिन होगी:42 केंद्रों पर 26 हजार अभ्यर्थी बैठेगें; तीनों चरणों की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी
1